स्मार्ट बल्ब जो मोबाइल एप से होगा कंट्रोल, कॉल आने पर करेगा अलर्ट

By Agrahi
|

इंडियन स्टार्ट-अप क्यूब26 ने एक स्मार्ट बल्ब लॉन्च किया है। इस बल्ब की सबसे स्मार्ट बात यह है कि इस बल्ब को मोबाइल फोन एप से कंट्रोल किया जा सकता है। इस बल्ब को 'IOTA लाइट' नाम दिया गया है। इस स्मार्ट बल्ब की कीमत 1,499 रुपए रखी गयी है। 'IOTA लाइट' बल्ब फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

10 बातें, जो एपल नहीं चाहता कोई जानें..!!10 बातें, जो एपल नहीं चाहता कोई जानें..!!

क्यूब 26 के सीईओ सौरव कुमार ने 'IOTA लाइट' की लॉन्चिंग पर कहा कि, 'IOTA लाइट' की लॉन्च के साथ हमने भारत के IOT सेगमेंट में अपना पहला कदम रख दिया है। हमें लगता है कि स्मार्ट होम के कांसेप्ट को सफल बनाने में लाइटिंग का सबसे अधिक व महत्वपूर्ण रोल है। हम चाहते हैं हैं कि IOTA की लॉन्च से भारतीय उपभोक्तओं का लाइटिंग के लिए नजरिया बदल जाए।

ये हैं 55,000 डॉलर के हैडफ़ोन! जानिए क्या इनमें ऐसा ख़ास!!ये हैं 55,000 डॉलर के हैडफ़ोन! जानिए क्या इनमें ऐसा ख़ास!!

फीचर्स:

फीचर्स:

मोबाइल एप से कंट्रोल किया जा सकता है ये बल्ब।

फीचर्स:

फीचर्स:

कंपनी की मोबाइल एप में बल्ब के लिए 160 लाख रंग दिए गए हैं।

फीचर्स:

फीचर्स:

यह स्मार्ट बल्ब यूजर के फोन में कॉल या मेसेज आने पर अलग रंग में जलने लगेगा। जिससे यूजर को फोन साइलेंट होने पर भी कॉल का पता चल जाएगा।

फीचर्स:

फीचर्स:

यह बल्ब यूजर की लोकेशन के अनुसार मौसम की चेतावनी देता है।

फीचर्स:

फीचर्स:

यह बल्ब एंड्राइड वर्जन 4.0+ व 5+ पर चलने वाले डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
smart bulb which can be controlled by mobile app is launched. The mobile app for this bulb has 160 colors and users can change color anytime.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X