भारत में मौजूद हैं ये 5 बेस्ट फिटनेस बैंड..!

By Agrahi
|

एंड्रायड स्मार्टफोन की स्मार्टनेस के बाद भारत में इन दिनों वियरेबल गैजेट्स का काफी चलन है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई मोबाइल निर्माता कंपनियों ने भी अपने खुद के फिटनेस बैंड और एक्टिविटी ट्रैकर्स निकाले हैं। हालांकि कुछ समय पहले तक यह फिटनेस बैंड काफी महंगे हुआ करते थे। लेकिन अब अब कई कंपनियों ने कम दाम के फिटनेस बैंड भी पेश किए हैं।

ये 5 टिप्स फॉलो करें, फ़ोन में दौड़ने लगेगा जीपीएस..!ये 5 टिप्स फॉलो करें, फ़ोन में दौड़ने लगेगा जीपीएस..!

यह फिटनेस बैंड यूजर के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं। दरअसल ये यूजर की नींद का समय, कदम और यूजर कितनी कैलोरी बर्न कर रहे हैं इसक अपूर हिसाब रखते हैं। इससे यूजर को पता होता है कि वह दिन भर क्या करता है।
जब भी आप एक फिटनेस बैंड खरीदने की सोचें तो इन तीन ख़ास बातों का ध्यान रखना चाहिए-

महिलाओं की सुरक्षा में काम आएंगे ये 5 गैजेट्स..!महिलाओं की सुरक्षा में काम आएंगे ये 5 गैजेट्स..!

सटीकता (एक्यूरेसी) : फिटनेस बैंड खरीदते हुए यूजर को ध्यान रखना चाहिए कि बैंड एक दम सटीक परिणाम दिखा रहा हो। यदि बैंड के परिणाम में सटीकता नहीं हो तो उसका होना व्यर्थ है।

फेसबुक पर पोस्ट लाइक करने पर इस शख्स को हो सकती है 32 साल की जेल..!फेसबुक पर पोस्ट लाइक करने पर इस शख्स को हो सकती है 32 साल की जेल..!

बैटरी : जैसे कि आप अपने बैंड को लगभग पूरे दिन इस्तेमाल करेंगे तो जाहिर है बैंड की बैटरी एक अहम फीचर बन जाती है। ध्यान रखें कि जो बैंड आप खरीद रहे हैं वह अच्छा बैटरी बैकअप दे।

15 मिनट में फोन चार्ज, देखिए फास्‍ट चार्ज होने वाले 6 बेस्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन..!15 मिनट में फोन चार्ज, देखिए फास्‍ट चार्ज होने वाले 6 बेस्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन..!

दिखावट (अपीयरेंस) : जो बैंड आप लेने जा रहे हैं क्या अच्छा दीखता है..! क्या उसमें रंगों के ऑप्शन हैं, यदि नहीं तो आप ऐसे बैंड चुनें जिनमें आपको कुछ ऑप्शन मिलें जिससे आप उनमें से बेस्ट अपने लिए चुन सकें।

ये तो रही बैंड खासियत, अब बात करते हैं कम कीमत में भारत में उपलब्ध कुछ बेस्ट फिटनेस बैंड की-

भारत में मिल रहे हैं ये टॉप 5 फिटनेस बैंड..!

भारत में मिल रहे हैं ये टॉप 5 फिटनेस बैंड..!

यह एक वियरेबल एक्टिविटी ट्रैकर है जो यूजर के दिनभर की एक्टिविटी को ट्रैक करता है। यह ट्रैक करता है कि यूजर ने पूरे दिन में कितने कदम चले हैं, कितनी दूरी तय की है, कितनी सीढ़ियां चढ़ी हैं, कितनी कैलोरी बर्न की है व कितने समय तक के लिए नींद ली है। इसके अन्य खास फीचर में कॉलर आईडी, एक्सरसाइज ट्रैकिंग व साइलेंट अलार्म भी शामिल है। इसका ब्राइट डिस्प्ले आपको समय के साथ साथ दिन भर का स्टैट्स भी दिखाता है।
यह अमेज़न पर 9,990 रुपए में उपलब्ध है

भारत में मिल रहे हैं ये टॉप 5 फिटनेस बैंड..!

भारत में मिल रहे हैं ये टॉप 5 फिटनेस बैंड..!

सोनी का स्मार्टबैंड टॉक एंड्रायड के वियरेबल गैजेट है जो कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको व्यायाम व रोजमर्रा की स्वास्थ संबंधित जानकारी देगा। इस डिवाइस की खासियत है इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर कॉलिंग की सुविधा प्राप्त करना। यह डिवाइस किसी भी एंड्रायड किटकैट से चलने वाले स्मार्टफोन को सपोर्ट कर सकता है। अन्य विशेषताओं की बात करें तो इस डिवाइस में 1.4 इंच ई-इंक डिस्प्ले, 32-बिट एआरएम कॉर्टेक्स-एम4 प्रोसेसर, 2एमबी इंटरनल मेमोरी व 70 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा यह डिवाइस एनएफसी, ब्लूटूथ व माइक्रो यूएसबी की सुविधा के साथ आया है।

यह अमेज़न पर उपलब्ध है।

 

भारत में मिल रहे हैं ये टॉप 5 फिटनेस बैंड..!

भारत में मिल रहे हैं ये टॉप 5 फिटनेस बैंड..!

इस गैजेट को कलाई में पहना जाता है. इसे पहनते ही यह आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करने लगता है और मोबाइल एप के जरिए परिणाम दिखाता है। यह देखने में काफी आकर्षक है. हार्ट रेट, नींद, कैलोरीज आदि को ट्रैक करता है। इसकी खास बात है कि यह एक वाटरप्रूफ डिवाइस है।
इसकी कीमत भारत में 7,995 रुपए है इसे अमेज़न से खरीदा जा सकता है।

भारत में मिल रहे हैं ये टॉप 5 फिटनेस बैंड..!

भारत में मिल रहे हैं ये टॉप 5 फिटनेस बैंड..!

सबसे स्टाइलिस्ट फिटनेस बैंड में से एक है गार्मिन वीवोफिट। यह वाटर रेसिस्टेंट भी है। यह एक लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह एक साल बिना चार्ज किए भी चल सकता है।

यह अमेज़न पर उपलब्ध है

भारत में मिल रहे हैं ये टॉप 5 फिटनेस बैंड..!

भारत में मिल रहे हैं ये टॉप 5 फिटनेस बैंड..!

श्याओमी mi बैंड का सभी को बेसब्री से इन्तजार था। यह बैंड कई फिटनेस बैंड के लिए एक अच्छा-खासा कम्पटीशन है। इसकी सबसे ख़ास बात इसकी कम कीमत है। यह मात्र 999 रुपए में उपलब्ध है। यह एंड्राइड व ios दोनों के साथ कम्पेटिबल है। इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है

 
Best Mobiles in India

English summary
These to 10 fitness bands are now available in India. These fitness bands takes care of your health and are so smart as wearable gadgets. It is new trend in India to have wearable gadgets.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X