ऑफिस की प्रॉब्लम को दूर करेंगी डेस्क एक्सेसरीज

By Agrahi
|

हमारी ऑफिस टेबल लगभग हमेशा ही भरी रहती है। लैपटॉप, कंप्यूटर, फाइल्स, डायरीज, पेन और भी काफी कुछ हमारी टेबल पर हमेशा रहता है. आप कितना भी संभालने की कोशिश कर लें ये फिर वैसे ही हो जाता है। ऐसे में कई बार कोई चीज हमें मिल नहीं पाती, और फिर वो जरुरी चीज ढूंढने के चक्कर में आपकी कॉफ़ी टेबल पर गिर जाती है और सारा काम ख़राब।

 

इस रोबोट फोन के आगे आप भूल जाएंगे iPhoneइस रोबोट फोन के आगे आप भूल जाएंगे iPhone

लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है।क्योंकि हम आपके लेकर आएं कुछ ऐसी एक्सेसरीज की लिस्ट जिनकी आपको बेहद जरुरत है। खासकर ऑफिस में तो आप इन्हें जरुर इस्तेमाल करना चाहेंगे।

बच्चों की देखभाल में माता-पिता के काम आएंगे ये कमाल के गैजेट्सबच्चों की देखभाल में माता-पिता के काम आएंगे ये कमाल के गैजेट्स

देखिए कौन सी है ये एक्सेसरीज---

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

ये युएसबी हब है। आपके ऑफिस में सबसे अधिक काम आने वाली इस चीज को आप जरुर यूज करना चाहेंगे।

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

यह छोटा सा वैक्यूम क्लीनर आपके काफी काम आ सकता है। दिनभर के काम के बाद यह हमारी टेबल काफी गन्दगी हो जाती है। इस वैक्यूम क्लीनर से आप तुरंत सब साफ़ कर सकते हैं।

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें
 

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

यह यूएसबी लाइट है। आप इसे अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर काम कर सकते हैं। अगर लाइट चले जाए और आपको अँधेरे में कम करना हो तो आप इस लाइट की मदद से काम कर सकते हैं।

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

यह एक स्मार्टफोन स्टैंड है। इसे आप अपनी टेबल पर आराम से रख सकते हैं। आपका फोन इसमें सेफ भी रहेगा। ऐसे ऑफिस टेबल पर बिखरे सामान में भी यह गम नहीं होगा।

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

यह एक ओवन है। इस ओवन में एक यूएसबी पोर्ट है। आप इसे अपने लैपटॉप के माध्यम से चला सकते हैं। आप इसे अपना खाना गर्म कर्म के लिए यूज कर सकते हैं। यह केवल 7.4 इंच लम्बा और 6.2 इंच चौड़ा है। यह आपके टेबल पर फिट हो सकता है।

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

यह एक छोटा सा फ्रिज है इसका साइज़ इतना छोटा है कि इसे आप अपनी ऑफिस टेबल पर आराम से रख सकते हैं। इस फ्रिज में आप अपना पानी, जूस और टिफ़िन भी रख सकते हैं।

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

यह एक स्टेशन जिसे तरह से बनाया गया है कि इस पर आप अपने पेन संभल सकते हैं। टेप या स्टिकी नोट्स रख सकते हैं। पेपर पिन या आलपिन रखने के लिए भी इसमें स्पेस दिया गया है। आपकी ऑफिस टेबल पर यह जरुर काम आएगा।

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

इस डेस्क सेट को आप सबसे ज्यादा जरुरत की चीजों को संभालने के लिए यूज कर सकते हैं जैसे कि पेपर क्लिप्स, आलपिन आदि। अक्सर हमें इनकी जरुरत पड़ती है लेकिन काम के समय में ये मिलती नहीं।

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

ऑफिस में कई जरुरी काम करने होते हैं, लेकिन ऐसे में संभव है कि हम कोई काम करना भूल जाएं। इन स्टिकी नोट्स पर आप अपने जरुरी काम कि लिस्ट लिखकर अपने सामने कहीं स्टिक कर सकते हैं। यह कहीं पर स्टिक किए जा सकते हैं।

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

ऑफिस टेबल पर काम आंएगी चीजें

आप इसे अपनी ऑफिस टेबल पर जरुर इस्तेमाल करना चाहेंगे। आपको पता है कि ऑफिस टेबल पर अक्सर सामान बिखरा पड़ा रहता है। लैपटॉप, डायरी, फाइल्स और भी काफी कुछ। इस बीच यदि आपका कॉफ़ी मग टेबल पर गिर जाए तो सारा काम ख़राब हो सकता है। ऐसे में आप इस कप होल्डर का यूज कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
We hardly get space in our office table. It is always a mess. ans then sometimes we make our coffee mug fall or we lose some important things. Here are some accessories which you are going to love.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X