1000 से भी कम कीमत में उपलब्‍ध ये धांसू इयरफ़ोन

|

क्‍या आप नए इयरफ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और बहुत ज्‍यादा रूपए खर्च करना नहीं चाहते हैं तो हम आपको मार्केट में उपलब्‍ध कुछ इयरफ़ोन के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट के अंदर होंगे और उनकी साउंड क्‍वालिटी भी काफी अच्‍छी होगी।

20,000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं 32 इंच टीवी20,000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं 32 इंच टीवी

इस आर्टिकल में बताये जाने वाले सभी इयरफ़ोन, 1000 रूपए के अंदर ही होंगे। आइए डालते हैं इन पर एक नजऱ:

<strong>5000 रुपए से भी कम कम के हैं ये शानदार 4G स्मार्टफोन</strong>5000 रुपए से भी कम कम के हैं ये शानदार 4G स्मार्टफोन

Sennheiser CX 180

Sennheiser CX 180

Sennheiser CX 180, कम कीमत में काफी अच्‍छा इयरफ़ोन है। इसमें 20~20,000Hz की फ्रीक्‍वेंसी रेंज उपलब्‍ध हैं। हालांकि, यह, इनलाइन माईक्रोफोन और कंट्रोल के साथ नहीं आता है। इसलिए, आप इसके वॉल्‍यूम को एडजस्‍ट नहीं कर सकते हैं और न ही कॉल को रिसीव कर सकते हैं।

पैनोसोनिक RP-TCM125E-K

पैनोसोनिक RP-TCM125E-K

इस इयरफ़ोन की ऑडियो क्‍वालिटी काफी अच्‍छी है और इसमें नियोडायमियम मैग्‍नेट टाइप के साथ 9 एमएम ड्राइवर का फीचर दिया गया है। इसमें एक इनलाइन रिमोट और बिल्‍ट-इन माईक्रोफोन है।

ऑडियो - टेकनिका ATH-CLR100
 

ऑडियो - टेकनिका ATH-CLR100

1000 रूपए से कम कीमत में ऑडियो - टेकनिका के इयरफ़ोन मिलना खुशखबरी है। इसमें 8.5 एमएम ड्राइवर्स के साथ 20-25000 हर्ट्ज की फ्रीक्‍वेंसी रिस्‍पांस रेंज भी दी गई है। इस इयरफ़ोन में इनलाइन कंट्रोल और माईक्रोफोन नहीं दिया गया है।

जेबीएल C100SI

जेबीएल C100SI

जेबीएल, एक लो बजट इयरफ़ोन है जिसमें यूजर्स को अच्‍छी साउंड क्‍वालिटी मिलती है। इसमें इनलाइन कंट्रोल और माईक्रोफोन भी दिया गया है। साथ ही इस इयरफ़ोन में 9 एमएम ड्राइवर्स और 20-20,000 हर्ट्ज की फ्रीक्‍वेंसी रिस्‍पांस भी दिया गया है।

फिलिप्‍स SHE3595BK/00

फिलिप्‍स SHE3595BK/00

यह इयरफ़ोन, रोजमर्रा के इस्‍तेमाल के लिए काफी अच्‍छा है। बस, मेट्रो या ट्रेन में यात्रा के दौरान रेगुलर इयरफ़ोन के रूप में यह काफी अचदा है। इसमें इन-बिल्‍ट माइक और एक रिमोट कंट्रोलर है। साथ ही 12-22000 फ्रीक्‍वेंसी रिस्‍पांस रेंज को भी प्रदान किया गया है।

सोनी MDR-AS200

सोनी MDR-AS200

इस इयरफ़ोन में इयरफ्रेम भी दिया गया है जो कि अतिरिक्‍त सपोर्ट देता है। स्‍पोर्ट इयरफ़ोन के रूप में यह काफी अच्‍छा है जो आइडल बजट में मिलता है। इसमें 13.5 एमएम ड्राइवर्स का नियोडायमियम मैग्‍नेट दिया गया है जिसमें 17-22,000 हर्ट्ज की रेंज दी गई है।

साउंडमैजिक MP 21

साउंडमैजिक MP 21

यह शोर को फिल्‍टर करके अच्‍छी साउंड क्‍वालिटी देने वाला इयरफ़ोन है। इस इयरफ़ोन का ऑडियो कंट्रोल भी काफी अच्‍छा है। इसमें दो 9 एमएम के नियोडायमियम मैग्‍नेट ड्राइवर्स भी दिए गए हैं जो कि 15-22,000 हर्ट्ज के हैं।

फिलिप्‍स SHE1455BK

फिलिप्‍स SHE1455BK

जो लोग 500 रूपए की कीमत के भीतर ही इयरफ़ोन लेना चाहते हैं उनके लिए यह विकल्‍प सबसे अच्‍छा है। इस इयरफ़ोन में 3 बदली जा सकने वाली इयर बड्स है जिन्‍हें आप अपने हिसाब से लगा सकते हैं।

साउंडमैजिक ES18S BS

साउंडमैजिक ES18S BS

680 रूपए की कीमत में किसी को भी यह इयरफ़ोन काफी अच्‍छा लगेगा। इसमें इन-बिल्‍ट माइक और एक इनलाइन रिमोट है। इस इयरफ़ोन की फ्रीक्‍वेंसी, 15-22,000 हर्ट्ज है और इसमें 10 एमएम का ड्राइवर, डीपर बास और क्‍लीयरिटी के लिए दिया गया है।

सोनी एमडीआर -EX15APLIZE

सोनी एमडीआर -EX15APLIZE

इस इयरफ़ोन की फ्रीक्‍वेंसी सबसे ज्‍यादा है। इसमें 9 एमएम का ड्राइवर दिया गया है जो कि ब्‍लू कलर में उपलब्‍ध है। यह स्‍मॉल, मीडियम और लार्ज साइज में उपलब्‍ध है। इसमें इन-बिल्‍ट रिमोट और माइक भी लगा हुआ है।

 
Best Mobiles in India

English summary
These super classy headphone are available under 1000 rupees. To know about the best headphones in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X