मजा नहीं आ रहा है तो ये बेड है आपकी टेंशन का समाधान!

By Super
|

क्या आपने भी अपने भविष्य के घर का सपना देखा है, अगर हाँ। तो उसे सजाने के लिए फर्नीचर के बारे में भी जरूर सोचा होगा। लेकिन भविष्य के इस घर को आज के जमाने में इस्तेमाल होने वाले फर्नीचर से सजाने की बात आउट ऑफ़ फैशन जैसी लगेगी।

अब एयरटेल पर चलाएं फ्री इंटरनेट, फॉलो करें ये ट्रिक्स!

यहाँ बात हो रही है, ऐसे फ्यूचरस्टिक फर्नीचर की जिन्हें देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। इनकी डिजाइन और फीचर्स देखकर आपको दूसरी दुनिया में होने जैसा अनुभव होगा। फर्नीचर का यह नया रूप तकनीक के सहयोग से संभव होगा। आइये जानते हैं, इन फर्नीचर्स के बारे में विस्तार से।

#1

#1

कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के लिए यह किसी डेस्क की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसमें माउस और कीबोर्ड के लिए अलग से खास जगह दी गई है। इसमें टाच स्क्रीन पैनल दिया गया है। यही नहीं इसे आप अपनी सहूलियत के अनुसार कहीं भी कैसे भी घुमा सकते हैं। खुला होने के कारण इसमें वेंटिलेशन भी बेहतर रहता है।

#2

#2

35 आकर्षक रंगों में आने वाली ये चेयर आपके म्यूजिक सुनने के अनुभव को बेहतर बनाती है। बस, अपना iPod या टैबलेट कनेक्ट कीजिये और इस आरामदेय कुर्सी पर बैठकर सुनिए शानदार संगीत।

#3

#3

अगर आप घर में जगह का सही उपयोग करना चाहते हैं, तो टर्किश डिजाइनर फैथ केन सेरोज द्वारा तैयार इस डाइनिंग टेबल को खरीद सकते हैं। दीनार करने के बाद आप इसे बटन दबाकर बंद भी कर सकते हैं, जिससे जगह की बचत होगी।

#4

#4

इन मैट्रेस को सीलिंग की हाईट की हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। अगर ऊंचाई कम है, तो इन मैट्रेस की खास तकनीक उन्हें एडजस्ट कर आपको अधिक जगह देने में मदद करेगी। यह संभव होगा इसमें इस्तेमाल की गई खास तकनीक की मदद से।

#5

#5

भविष्य के इस फर्नीचर में आपकी सभी सुख-सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। इसमें टीवी है, साउंड सिस्टम है, सेंट डिस्पेंसर है, तापमान बदलने की क्षमता है साथ और भे ढेर सारे फीचर्स हैं।

#6

#6

इस बेड का उपयोग जगह की सही जरूरत के लिए किया जा सकता है। जिसमें साउंड सिस्टम, वाटर बेड साउंड जैसी खूबियाँ हैं।

#7

#7

इदार्डो कार्लिनो द्वारा तैयार इस बेड में रीडिंग लेंप, साउंड सिस्टम, गेम कंसोल, एचडी प्रोजेक्टर जैसी खूबियाँ हैं।

#8

#8

पुरस्कार विजेता जैसे डेविड कू और जेग ने इस क्लाउड को तैयार किया है। जिसमें आपको बादल के ऊपर लेटने जैसा अनुभव मिलेगा। मैग्नेटिक फ़ोर्स पर काम करने वाली इस तकनीक से आप एक ऐसे बेड रूपी गद्दे पर लेट पाएंगे जो हवा में लटका रहता है।

#9

#9

यह चेयर कोई आम चेयर जैसी नहीं है। इसमें एलईडी और अल्ट्रासॉनिक सेंसर लगे हैं। इस कारण आप अँधेरे में भी इस चेयर को देख पाते हैं। साथ इसे उठाने में भी आपको कोई मुश्किल पेश नहीं आने वाली, क्योंकि ये बहुत ही हल्की है।

#10

#10

 यह बाथटब किसी मशीन से कम नहीं है। जो पानी को फ़िल्टर कर सकता है और नहाने के दौरान आपको संगीत का आनंद भी देता है। क्योंकि इसमें म्यूजिक प्लेयर लगाया गया है। साथ एलईडी लाइट भी लगी है। भविष्य के इस बाथटब को i-स्पौड कंपनी द्वारा डिजाइन और तैयार किया गया है। तो है ना ये कमाल का।

 
Best Mobiles in India

English summary
With advancement in technology more & more emphasis is put on having aesthetically pleasing and space saving furniture. Also smart furniture is being developed in order to facilitate our various needs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X