टॉप सिक्स हेल्थ गैजेट, जो आपको बीमार कर सकते हैं बीमार

आपकी फिट और हेल्दी लाइफ स्टाइल देने के लिए कई सारे हेल्थ गैजेट मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कई गैजेट का इस्तेमाल आपको कई तरह की शारीरिक परेशानियां दे सकता है।

By Neha
|

साइंस जैसे-जैसे तरक्की कर रही है, वो इंसान की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए नई टेक्नॉलोजी विकसित हो रही है। अच्छी सेहत के लिए ढेर सारे गैजेट मौजूद हैं, जो आपको फिट रखने में मदद करते हैं। हालांकि कई हेल्थ गैजेट जो आपको स्लिम ट्रिम और फिट रखने का दावा करते हैं, लेकिन असल में ये आपको बीमार बना सकते हैं। जानिए ऐसे ही टॉप सिक्स वर्स्ट गैजेट के बारे में।

 
टॉप सिक्स हेल्थ गैजेट, जो आपको बीमार कर सकते हैं बीमार

थाइ मास्टर-

थाइ मास्टर-

thigh master गैजेट आपकी थाइज फैट कम करने का दावा करता है, लेकिन इस यूज करना सिर्फ समय बर्बादी कहा जा सकता है। साथ ही ये आपको घुटनों का दर्द भी सकता है।

हवाई चेयर-

हवाई चेयर-

Hawaii Chair नामक इस गैजेट को बैठे हुए एक्सरसाइज करने के लिए डिजायन किया गया था, लेकिन इसका इस्तेमाल आपको भयंकर कमर दर्द दे सकता है।

बॉडी ब्लेड-
 

बॉडी ब्लेड-

Body blade आपकी हैंड मसल्स को स्ट्रॉन्ग करने वाला एक गैजेट है। हालांकि ये न सिर्फ आपको बल्कि आपके आसपास मौजूद लोगों को भी चोट पहुंचा सकता है।

शेक वेट-

शेक वेट-

Shake Weight गैजेट आपके हैंड मसल्स को इंप्रूव करने के लिए बनाया गया था, लेकिन ये उतने प्रभावी तरीके से आपके बॉडी पर काम नहीं करता और आपको कोहनी का दर्द दे सकता है।

हार्स राइडिंग फिटनेस ऐस पावर मशीन-

हार्स राइडिंग फिटनेस ऐस पावर मशीन-

Horse Riding Fitness Ace Power Machine आपकी बॉडी में वैसे ही मूमेंट करती है, जैसे हॉर्स राइडिंग के दौरान आपका शरीर मूव होता है। हालांकि ये मशीन आपको फिट रखने की बॉडी पेन दे सकती है।

रैक-

रैक-

Rack नामक ये मशीन वॉकर की तरह नजर आती है। इसे डिप्स और मसल्स इंप्रूवमेंट के बनाया गया है, लेकिन ये मशीन भी टॉप सिक्स वर्स्ट गैजेट की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
From lots of health gadget you have to choose very carefully a good gadget that can really help you. avoid these top six worst health gadget.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X