एसी का बिल अगर आता है ज्यादा, तो ट्राय करें ये ट्रिक्स

78 डिग्री पर एसी सेट रखना एक अच्छा ऑप्शन है। इससे आपका कमरा भी ठंडा रहेगा और पॉवर कंजम्शन भी कम होगा।

By Neha
|

गर्मियां आते ही बिजली की खपत बढ़ जाती है। हमेशा आने वाला इलेक्ट्रिसिटी बिल इस सीजन में डबल और ट्रिपल तक हो जाता है। सभी जानते हैं कि गर्मियों में फ्रिज, कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का यूज बढ़ जाता है, जिसमें एसी सबसे ज्यादा पॉवर कंजम्पशन करता है। अगर आप भी एसी की वजह से बढ़े हुए बिल से परेशान हैं, या नया एसी लेने का सोच रहे हैं, तो हम आपको एयर कंडीशनर से जुड़े हुए ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें यूज करके आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल आधा तक हो सकता है।

एसी का बिल अगर आता है ज्यादा, तो ट्राय करें ये ट्रिक्स

कैपेसिटर बैंक-

कैपेसिटर बैंक वो उपकरण है, जिसमें एक ही तरह के कई कैपेसिटर्स मौजूद होते हैं, जो इलेक्ट्रिक एनर्जी स्टोर करने के लिए एक दूसरे से पैरलल कनेक्ट रहते हैं। ये बिजली की खपत को कम करते हैं। मार्केट में इस तरह के कई उपकण मौजूद हैं, जिन्हें यूज कर एसी के भारी बिल से बचा जा सकता है।

एसी का बिल अगर आता है ज्यादा, तो ट्राय करें ये ट्रिक्स

एसी का टाइप-
अगर आप दो या तीन कमरों को ठंडा करने के लिए एसी लेने का सोच रहे हैं, तो सभी कमरों के लिए अलग-अलग एसी लेने से बेहतर है, एक सेंट्रल एसी लेना। सेंट्रल एसी सभी कमरों की ह्यूमिडिटी भी कम करेगा और सभी कमरे समान तापमान पर ठंडे हो सकेंगे।

सही साइज-
बिजली की खपत बचाने के लिए कमरे के हिसाब से सही साइज का एसी होना जरूरी है। इसके लिए ये ध्यान रखें कि जिस रूम के लिए ऐसी लिया जा रहा है, उस कमरे में नॉर्मली कितने लोग होते हैं। कमरे में सन हीट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कितने हैं। ये सभी चीजें एसी की कूलिंग पॉवर को प्रभावित करेंगी।

रूम कलर-

अगर आप जिस रूम में ऐसी लगाने का सोच रहे हैं और उसका रंग गहरा है, तो ये रूम हीट एब्सोर्ब करेगा। हल्के रंग की दीवारें और पर्दे कमरे का तापमान हल्का रखने में मदद करते हैं।

एसी का बिल अगर आता है ज्यादा, तो ट्राय करें ये ट्रिक्स

पंखे का यूज-
एसी ऑन करके रूम ठंडा होने के बाद उसे बंद करदें और फैन चलाएं। एसी की तुलना में पंखे का बिल भी कम रहेगा और आपका कमरा ठंडा भी रहेगा।

रूम हीट-
कमरे में सबसे ज्यादा गर्मी सीलिंग से आती है। कमरे की हीट कम करने के लिए पेंट से सीलिंग को प्रोटेक्ट करें और कोशिश करें कि सीलिंग वॉल का रंग हल्का रहे।

एसी का बिल अगर आता है ज्यादा, तो ट्राय करें ये ट्रिक्स

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण-

फ्रीज, टीवी जैसे उपकरण हीट बढ़ाते हैं, इसीलिए एसी के करीब इस तरह के डिवाइस न रखें। एसी का थर्मोस्टेट हीट के लिए काफी सेंसेटिव होता है। ऐसे में हीट कम करने के लिए एसी लगातार चलता रहेगा।

78 डिग्री-
एसी को 78 डिग्री पर सेट रखें। ये वो बैलेंस तापमान है, जिसमें आपका कमरा ठंडा भी रहेगा और बिजली भी कम खर्च होगी।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
you want your home to be cool and comfortable during the dog days of summer. But you also want to save money on utility bills. use these tricks to reduce air conditioning bills.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X