यूएसबी गैजेट्स! जिन्हें आप आज ही कर देंगे आर्डर..!!

By Agrahi
|

लैपटॉप व कंप्यूटर का प्रयोग हर घर व दफ्तर में किया जाता है। लैपटॉप है तो जाहिर है कि उसका यूएसबी पोर्ट भी कई चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता होगा। पोर्टेबल हार्ड डिस्क, फ़्लैश ड्राइव्स व अन्य कई चीजें जो काम आती हैं लैपटॉप से कनेक्ट की जा सकती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के इन यूएसबी पोर्ट्स को और किन चीजों के लिए यूज कर सकते हैं।

पब्लिक वाई-फाई यूज करते हुए कहीं आप भी तो नहीं करते ये 5 बढ़ी गलतियां..!!पब्लिक वाई-फाई यूज करते हुए कहीं आप भी तो नहीं करते ये 5 बढ़ी गलतियां..!!

जी हां! पोर्टेबल हार्ड डिस्क व फ़्लैश ड्राइव्स के अलावा कई और ऐसी चीजें हैं जो आपके पीसी को कई गुना जयादा स्मार्ट बना सकती हैं। साथ ही आपके काम करने के तरीके में भी आपको मदद मिल सकती है।

2016 में आएगा एपल का नया लेकिन सस्ता फ़ोन iPhone 6c..!2016 में आएगा एपल का नया लेकिन सस्ता फ़ोन iPhone 6c..!

जानिए कौन सी हैं ये चीजें और कैसे कर सकती हैं आपकी मदद-

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

यदि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में वाई-फाई कनेक्ट करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि कई बार उनमें दिए इंटरनल वाई-फाई ऐन्टेना सही तरह से काम नहीं करते हैं। कई बार वह काफी वीक पढ़ जाते हैं। लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं है। वाई-फाई रेंज एक्सटेंडर यूएसबी पोर्ट के जरिए आपके पीसी से कनेक्ट होकर आपके वाई-फाई नेटवर्क को और स्ट्रोंग बना देगा। अब आप घर, ऑफिस, एयरपोर्ट या कहीं भी व-फाई का आराम से आनंद ले सकेंगे।

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

कई लोगों को म्यूजिक सुनने का शौक होता, कई लोग मूवी देखना पसंद करते हैं तो कई विडियो गेम खेलना पसंद करते हैं। लेकिन लैपटॉप और कंप्यूटर के साउंड प्रोसेसर कुछ खास परफॉरमेंस नहीं दे पाते हैं। एक्सटर्नल साउंड कार्ड्स आपके कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट होकर आपके साउंड सिस्टम और भी मजेदार व बेहतर बना देते हैं।

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

ज्यादातर लोग पर्सनल सिस्टम में अपना कुछ महत्वपूर्ण व गुप्त डाटा सेव करके रखते हैं। अन्य लोगों से इसको बचाने के लिए के लिए आपको अपने सिस्टम में एक अच्छा सिक्योरिटी सिस्टम भी चाहिए होता है। लेकिन पासवर्ड आदि क्रैक करना बहुत अधिक सेव नहीं माना जाता है। ऐसे में आप बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर को यूएसबी के माध्यम से पीसी में कनेक्ट करके डाटा एक दम सेफ रख सकते हैं।

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

अगर आप अपने पीसी में डिजाइनिंग का काम करना पसंद करते हैं तो आपको कीबोर्ड का इस्तेमाल करने में थोड़ा असहज महसूस होता होगा। ग्राफ़िक टेबलेट्स एक ऐसे डिवाइस है जो आपकी इस समस्या का हल आसानी से दे सकता है। यह एक स्लेट की तरह है। इस पर आप कुछ भी लिख या बना सकते हैं। साथ ही आप रंग भी अपनी पसंद से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह डिवाइस प्रोफेशनल फोटोग्राफर व ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स को काफी पसंद आएगा।

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

यह पेन ड्राइव कोई साधारण पेन ड्राइव नहीं है। यह वायरलेस पेन ड्राइव है। इसकी मदद से आप अपने आस-पास मौजूद लोगों के साथ डाटा शेयर कर सकते हैं।

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

कई लैपटॉप बिना बैकलिट कीबोर्ड के आते हैं। ऐसे में अँधेरे में या कम रोशनी में कम करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन इसके लिए आप यूएसबी लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कम कीमत की ये लाइट्स यूएसबी के जरिए आपके सिस्टम से जुड़कर आपके आस-पास की जगह में उजाला कर देंगी और आपको काम करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

यूएसबी फैन भी इन दिनों बाजार में उपलब्ध हैं। यह फैन पीसी में काम के समय आपको कूल रखने में मदद कर सकते हैं।

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

स्मार्ट यूएसबी गैजेट्स..!

पीसी व लैपटॉप में यूएसबी पोर्ट तो होते ही हैं। लेकिन कई बार जितने पोर्ट होते हैं हमें उनसे ज्यादा की जरुरत पढ़ जाती है। ऐसे में ये यूएसबी हब आपके काम आ सकते हैं। इसमें कई सारे यूएसबी पोर्ट होते हैं जिसकी मदद से आप कई चीजें अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
USB Gadgets you would want to have right now. These gadgets can make your PC or Laptop. You can work smartly with these cool gadgets.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X