विडियोकॉन और माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया पहला विंडोज10 टीवी

By Agrahi
|

विडियोकॉन और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलकर दुनिया का पहला लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर बेस्ड टीवी लॉन्च कर दिया है। यह टीवी एक पर्सनल कंप्यूटर की तरह भी काम करता है। यह टीवी भारतीय बाजार में दो वैरिएंट 32 इंच और 40 इंच में उपलब्ध होगा।

Xolo ने लॉन्च किया अपना 3जीबी रैम वाला xolo ब्लैक 1xXolo ने लॉन्च किया अपना 3जीबी रैम वाला xolo ब्लैक 1x

इस टीवी के बेस मॉडल की कीमत 39,990 से रुपए से शुरू है जबकि इसका 40इंच का मॉडल 52,990 रुपए में उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार यह नवम्बर माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ऐसे बनाए अपना Facebook अकाउंट Safeऐसे बनाए अपना Facebook अकाउंट Safe

नए टीवी के लॉन्च के अवसर पर वीडियोकॉन कंपनी के टेक्नोलॉजी इनोवेशन्स हेड अक्षय धूत ने कहा कि, "समय के साथ यूजर्स की बदल रही जरूरतों को हम समझते हैं और इसीलिए यह नया विंडोज 10 पर बेस्ड हाईब्रिड टीवी लाएं हैं। इसे यूजर कंप्यूटर की तरह भी यूज कर सकते हैं। इस टीवी को लॉन्च करते हुए हमें बेहद ख़ुशी है।"

फीचर्स :

फीचर्स :

इस टीवी में दोनों ही स्क्रीन साइज़ में फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है।

फीचर्स :

फीचर्स :

कंपनी ने अपने नए टीवी में बिल्ट-इन वाई-फाई दिया है। साथ ही इसमें एचडीएमआई पोर्ट भी है।

फीचर्स :

फीचर्स :

इस एप के जरिए यूजर किसी एंड्राइड डिवाइस से इसमें फोटोज, म्यूजिक आदि भेज सकते हैं।

फीचर्स :

फीचर्स :

विडियोकॉन के इस नए टीवी में 2जीबी डीडीआर3 रैम दी गयी है। जबकि इंटरनल मेमोरी 16जीबी मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

फीचर्स :

फीचर्स :

यह टीवी विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फीचर्स :

फीचर्स :

 इस टीवी में आप फेसबुक और ट्विटर भी एक्सेस कर सकते है।

फीचर्स :

फीचर्स :

यूजर इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की मदद से प्रेजेंटेशन भी बना सकते हैं।

फीचर्स:

फीचर्स:

इसमें दिए LED के MHL इंटरफेस की मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन, टैबलेट और दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
videocon and microsoft has launched news windows 10 based tv. It can work for as both Tv and PC. It has in built wifi, HDMI port. You can also connect your devices with this tv.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X