इन 10 गैजेट्स को कभी नहीं भूल सकते आप!

By Agrahi
|

बचपन की बातें तो हम सभी को याद होती हैं। बचपन में हम कैसे हुआ करते थे, क्या किया करते थे। उस समय में क्या चीजें होती थीं। लेकिन क्या आपको तब के गैजेट्स याद हैं। स्टडी रूम में वो बड़ा सा कंप्यूटर, पापा के पास फ्लैप वाला मोटोरोला मोबाइल। याद आया! आज वो सब कम ही देखने को मिलता है।

आज के कंप्यूटर्स हों या मोबाइल काफी कुछ बदल गया है। आइए नजर डालते हैं उन गैजेट्स पर जिनमें से कुछ इस टेक दुनिया में कहीं खो गए हैं और कुछ अब भी इस रेस में हैं!

आईपॉड क्लासिक

आईपॉड क्लासिक

ओरिजिनल आईपॉड काफी कूल हुआ करता था। एपल ने अब यह मॉडल निकलना बंद कर दिया है। हालांकि मार्केट में अन्य आईपॉड मॉडल मौजूद हैं।

मोटोरोला रेजर

मोटोरोला रेजर

मोटोरोला ने एक फ्लिप फोन मोटो रेजर लॉन्च किया था। यह फोन काफी स्टाइलिश था और साथ ही अफोर्डेबल भी था।

डीवीडी प्लेयर्स

डीवीडी प्लेयर्स

उस समय डीवीडी प्लेयर्स फैशन हुआ करते थे। आज यूट्यूब व अन्य ऑनलाइन स्ट्रीमिंग साइट्स की बदौलत लोग इन डीवीडी प्लेयर्स को भूलते जा रहे हैं।

 

 

 

कैनन पॉवर शॉट

कैनन पॉवर शॉट

कैनन पोवेर्शोत एक डिजिटल कैमरा है। उस समय इन कैमरे की बात ही कुछ और थी। आज स्मार्टफोन के कारण इन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक टूथब्रश

इलेक्ट्रिक टूथब्रश

ओरल बी ने एक इलेक्ट्रिक टूथब्रश बनाया था। यह टूथब्रश जल्दी आया और चला गया। हालांकि कई लोग इसे आज भी इस्तेमाल करते हैं।

रेडियो सेट

रेडियो सेट

रेडियो काफी पॉप्युलार मीडियम है। लोग आज भी रेडियो सुनते हैं। हालांकि आज फोन में रेडियो सुनने वालों की संख्या अधिक है।

अमेज़न किंडल

अमेज़न किंडल

अमेज़न किंडल सबसे पहला ई बुक रीडर था। यह 2007 में आया था।

डिजिटल ऑर्गेनाईजर

डिजिटल ऑर्गेनाईजर

2000 के शुरुआती समय में डिजिटल ऑर्गेनाईजर मिला करते थे। यह स्मार्टफोन से भी पहले आए थे। इसमें आप कॉन्टेक्ट्स स्टोर कर सकते थे, गेम्स खेल सकते थे।

कॉम्पैक्ट डिस्क

कॉम्पैक्ट डिस्क

सीडी आजकल बिलकुल गायब हैं। इंटरनेट से डाउनलोडिंग के बाद से यह एकदम खत्म हो चुकी हैं। एक समय था जब नए गानों के लिए, फिल्मों के लिए लोग सीडी खरीदा करते थे।

कैलकुलेटर वॉच

कैलकुलेटर वॉच

कैलकुलेटर वॉच को अधिकतर स्टूडेंट्स इस्तेमाल करते थे। साथ ही यह स्टाइलिश भी हुआ करती थी।

अन्य टेक स्टोरीज

अन्य टेक स्टोरीज

व्हाट्सएप के ये ट्रिक बना देंगे आपको मैसेजिंग का मास्टर!

ये सस्ते फोन कर सकते हैं फ्रीडम 251 को रिप्लेस..!

ये ऑनलाइन एक्टिविटीज आपको पहुंचा सकती हैं जेल!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉटलाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
The 90's was an era of entertainment gadgets. The 2000's on the contrary saw the development of Desktop computers and today we are mobile. This has been an evolution of both tastes as well as what we can do with our smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X