पहली नजर में भा जाएंगे ये कूल गैजेट्स..!!

By Agrahi
|

टेक्नोलॉजी के जमाना है, ऐसे में यदि इसके साथ नहीं चला जाए तो काफी पीछे रह जाएंगे। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अब भारत भी किसी से पीछे नहीं है, भारत ने भी कई मुकाम हासिल किए हैं।

 

पानी-पानी हुए चेन्नई में लोगों की मदद को ओला ने उतारी नाव..!!पानी-पानी हुए चेन्नई में लोगों की मदद को ओला ने उतारी नाव..!!

टेक्नोलॉजी ने आज के समय में ऐसे कई डिवाइस दिए हैं जिन्होंने रोज मर्रा के कामों को काफी आसान कर दिया है। जिनमें से कई गैजेट आप इस्तेमाल भी करते होंगे। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ और ऐसे गैजेट लेकर आए हैं जो और भी अधिक कूल और मजेदार हैं। इनका प्रयोग हर इंसान करना चाहेगा।

फेसबुक ने ब्लाक किया Isis का अकाउंट, जानें क्या हुआ उसके बाद..!!फेसबुक ने ब्लाक किया Isis का अकाउंट, जानें क्या हुआ उसके बाद..!!

देखिए कौन से हैं ये गैजेट और क्या है इनका काम-

gadgets

gadgets

इस डिवाइस को पहनने के बाद आप अपना मसल पेन बिलकुल भूल जाएंगे। इस डिवाइस में ट्रांसक्यूटेनियस इलेक्ट्रिकल नर्व स्टिम्युलेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, जो कि 15 मिनट के अंदर नर्व से संबंधित दर्द ठीक कर सकती है।

 

gadgets

gadgets

यह स्मार्ट लगेज एक पर्सनल चार्जिंग डॉक के रूप में तैयार किया गया है। यह एक wifi कनेक्टिविटी स्टेशन के रूप में भी कार्य करता है।

gadgets
 

gadgets

यह डिवाइस खास उन पेट लवर्स के लिए है जो अपने पेट के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं और उनपर हर समय नजर रखना चाहते हैं। यह एक तरह का पेट कॉलर है, जिसे आप अपने पेट के साइज़ के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। यह जीपीएस ट्रैकर पर काम करता है। इसे wifi से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

 

gadgets

gadgets

यह डिवाइस अपने नाम की ही तरह आपको कहीं पर भी, कैसे भी सरफेस पर लिखने में मदद करता है। यह आपकी लिखाई को आपके कंप्यूटर, स्मार्टफोन व किसी अन्य डिवाइस पर दिखाता भी है।

gadgets

gadgets

अब अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल करें अपना कैमरा। यह डिवाइस आपके डीएसएलआर व मिरर कैमरा यूएसबी पोर्ट से प्लग इन हो जाता है, इसे किसी भी एंड्राइड या ios फोन से कंट्रोल किया जा सकता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा डिवाइस है जो नाईट शॉट्स, फायर वर्क्स आदि को कैप्चर करते हैं।

 

gadgets

gadgets

अक्सर दफ्तर को निकलने से पहले घड़ी, वॉलेट, गाड़ी की चाबी जैसी छोटी छोटी लेकिन बेहद जरुरी चीजें ढूंढने में देर हो जाती हैं। इन चीजों के बिना घर से निकलना भी नमुमकिन होता है। लेकिन ये डिवाइस अब आकी इस समस्या को भी हल कर देगा। 

ट्रैक आर स्टीकर आपकी सभी जरुरी चीजों से अटैच हो जाता है। फिर आप अपने स्मार्टफोन से इन सभी चीजों को ट्रैक कर सकते हैं।

 

gadgets

gadgets

अगर आपको फोटोग्राफी या मूवी मेकिंग पसंद है तो आपको यह मोशन कैमरा बेशक पसंद आएगा। यह एक ऐसा डिवाइस है जो काफी पोर्टेबल है। यह दुनिया का सबसे

छोटा मोटोराइज्ड कैमरा है जो की आपकी जेब तक में फिट हो सकता है। इस कैमरे को डॉली शॉट, कर्व्ड शॉट, टाइम-लैप्स विडियो आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता

है।

 

gadgets

gadgets

एम्पी पहला वियरेबल मोशन चार्जर है, जो आपके मोशन की ऊर्जा को लेकर आपके किसी भी डिवाइस को यूएसबी पोर्ट की मदद से चार्ज कर सकता है। यदि आप 10 हजार कदम चलें या फिर एक घंटे के लिए साइकिल चलाएं तो यह चार्जर आपके स्मार्टफोन को तीन घंटे तक के लिए चार्जिंग दे सकता है।

 

gadgets

gadgets

यह पहले ईयरफ़ोन जो कि ब्लूटूथ के जरिए काम करते हैं। इनमें किसी अटैचमेंट की जरुरत नहीं होती है। कई अन्य वायरलेस ईयरफ़ोन में किसी न किसी तरह की वायर होती ही हिया, ऐसा कुछ इसमें नहीं है।

 

gadgets

gadgets

यह कोई मामूली रिंग नहीं है, यह एक ख़ास रिंग है। इस रिंग की मदद से आप अपना स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टेबलेट व कई अन्य डिवाइस कंट्रोल कर सकते हैं. जी हां! यह सभी इस रिंग से मुमकिन है। यह अन्य रिंग के मुकाबले में थोड़ी बढ़ी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Technology these is on top. It growing rapidly. India is also doing great in tech field. technology has given us some gadgets which are helping us a lot. here some, You will like these gadgets in first sight.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X