कैसे बनाएं अपने इंस्‍टाग्राम को पापुलर

|

इंस्‍टाग्राम, सबसे ज्‍यादा पापुलर साइट है जिसमें तस्‍वीरों को शेयर किया जाता है और उन्‍हें वायरल किया जाता है। 2015 तक इसके लगभग 1 बिलियन यूजर्स थे। इस सोशल साइट के फाउंडर, केविन सिस्‍ट्रॉम हैं, इस साइट को फेसबुक द्वारा 1 बिलियन में 2012 में टेकओवर कर लिया गया था।

भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी नोट 7, कीमत उड़ा देगी होशभारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी नोट 7, कीमत उड़ा देगी होश

क्‍या आप इंस्‍टाग्राम यूजर हैं और आपके इसकी कई ट्रिक्‍स मालूम हैं। चलिए कोई बात नहीं... हम आपको इस आर्टिकल में इंस्‍टाग्राम से जुड़ी कई टिप्‍स देते हैं जो सोशल नेटवर्क में आपकी उपस्थिति को बढ़ा देंगे।

जानिए ऐसे 10 टिप्‍स के बारे में:

हैशटैग

हैशटैग

जब भी आप कोई पोस्‍ट करें, उसमें हैशटैग जरूर लगाएं। इससे उस पोस्‍ट की रीच बढ़ेगी।

नीेचे-स्‍पेसफिक रखें पोस्‍ट

नीेचे-स्‍पेसफिक रखें पोस्‍ट

अगर आपकी कोई साइट या पोर्टल है जिसे आप प्रमोट करना चाहते हैं तो इस फीचर की माध्‍यम से ऐसा कर सकते हैं।

हर दिन करें पोस्‍ट

हर दिन करें पोस्‍ट

आप इंस्‍टाग्राम पर हर दिन पोस्‍ट करें, इससे आपका एकाउंट एक्टिव रहेगा और लोगों के बीच आप प्रेजेंट रहेंगे और एक्टिव रहेंगे।

सही एकाउंट बनाएं

सही एकाउंट बनाएं

अगर आप ज्‍यादा से ज्‍यादा फालोअर्स बनाना चाहते हैं तो अपने नाम से सही एकाउंट बनाएं और सेलेक्‍टेड इमेज को डालें। हर वायरल इमेज को डालने से लोगों में अच्‍छी छवि नहीं बनती है।

दूसरे के कार्य को सराहें

दूसरे के कार्य को सराहें

सिर्फ अपने एकाउंट पर ही लाइक देखना पसंद न करें बल्कि दूसरों के पोस्‍ट पर भी लाइक करें।

एडीटिंग के लिए करें इस्‍तेमाल

एडीटिंग के लिए करें इस्‍तेमाल

अगर आप इंस्‍टाग्राम के फील्‍टर का इस्‍तेमाल किसी तस्‍वीर में करना चाहते हैं लेकिन उसे पोस्‍ट न करना चाहें तो एयरप्‍लेन मोड़ पर फोन को रखें और तब इसका इस्‍तेमाल करें।

कई इंस्‍टाग्राम एकाउंट

कई इंस्‍टाग्राम एकाउंट

आप इंस्‍टाग्राम को अपने पीसी में भी इंस्‍टॉल कर सकते हैं यह उन लोगों के लिए कारगर साबित होता है जो कार्यक्षेत्र और निजी लाइफ के लिए दो अलग खातों को चलाते हैं।

बायो सही लिखें

बायो सही लिखें

अपने इंस्‍टाग्राम एकाउंट पर अच्‍छा सा बायो लिखें। यह आपकी पहचान को बताता है और उससे ही लोग आपके एकाउंट को फॉलो करने के लिए प्रेरित होते हैं।

पोस्‍ट से जियोटैग हटाएं

पोस्‍ट से जियोटैग हटाएं

आप अपने पोस्‍ट से जियोटैग को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग बदलनी होगी।

बेकार के फोटो हटा दें

बेकार के फोटो हटा दें

अगर आपको कोई टैग कर दें या आप किसी फालतू के फोटो को एकाउंट में रखे हुए हैं तो उसे हटा दें। इससे आपका एकाउंट बेकार और बोरिंग हो जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Instagram is the most popular image-sharing, video-sharing and social networking service in the world, with more than one billion active users as of 2015. Founded in 2010 by entrepreneur Kevin Systrom, Instagram was taken over by Facebook in 2012 for around $1 Billion in cash and stock.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X