बिना फॉर्मेट किए इन 10 टिप्स ऐसे बढाएं लैपटॉप की स्पीड..!

By Super
|

हम जब नया कम्प्यूटर या लैपटॉप खरीदते हैं तो कुछ दिनों तक वो बढ़िया चलता है पर जैसे-जैसे वो पुराना होता जाता है उसकी स्पीड वैसे-वैसे कम होती जाती है। इससे हमे कम्प्यूटर पर काम करने में खीज होने लगती है। फिर हम कम्प्यूटर फारमेट करने की सोचने लगते है लेकिन यदि आप हमारे बताये टिप्स माने तो आपके कम्प्यूटर की स्पीड सदा तेज़ बनी रहेगी।

पीएम मोदी और उनकी फेमस सेल्फीज..!पीएम मोदी और उनकी फेमस सेल्फीज..!

आज हम आपको सिस्टम की स्पीड बढ़ाने के 10 टिप्स बता रहे हैं।

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

जब हम बेकार फाइल को डिलीट करते हैं तो वो डिलीट फाइल सिस्टम के रिसाइकिल बिन (कूड़ेदान) में चली जाती है। मतलब ऐसी कई फाइलें सिस्टम में ही रहती है और रिसाइकिल बिन भरता चला जाता है। स्पीड कम होती जाती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप रिसाइकिल बिन की सभी फाइलों को डिलीट कर ख़ाली कर दे। Shift + Delete कमांड से भी आप किसी फाइल को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

अक्सर होता है की हम अपने सिस्टम पर स्टार्ट अप प्रोग्राम्स अधिक इन्स्टॉल कर लेते हैं। इससे भी कम्प्यूटर की स्पीड पर असर आता है। अब आप पूछेगे ये स्टार्ट अप क्या बला है। तो हम आपको बता दे कि ये वे प्रोग्राम्स हैं जो कम्प्यूटर के ऑन होते ही ऑटोमैटिकली चल पड़ते हैं जैसे एनालॉग क्लॉक, स्क्रीन न्यूज फीड, जी-टॉक, स्काइप, बिट टोरेंट आदि विजेट्स। अगर इसकी जरुरत न हो तो अनइन्स्टॉल कर दे। इसके लिए स्टार्ट मेन्यू पर जाकर रन कमांड चुने अथवा 'windows key + R' दबाये। अब ओपन हुई विंडो में "msconfig" लिखे और एंटर की दबाएं। स्टार्ट अप टैब पर जाकर अनयूज प्रोग्राम्स लिस्ट से हटा दें।

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

आपके कम्प्यूटर की C ड्राइव सबसे जरूरी ड्राइव मानी जाती है। चूकि इसमें सभी जरूरी सॉफ्टवेयर्स रहते हैं। जोकि सिस्टम को चलाते हैं। कोशिश करे इस ड्राइव में डाटा न रखें। मज़बूरी होने पर भी ज्यादा डाटा न रखे। यूज न होनेवाले प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर इंस्टॉल न करें।

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

आप यदि एचडी गेमिंग में रूचि रखते है तो अपने पीसी के ड्राइवर्स अपग्रेड करते रहें। चूकि ये वो प्रोग्राम्स हैं जो किसी हार्डवेयर को चलाने में काम आते हैं। ये ड्राइवर्स समय के साथ-साथ पुराने हो जाते हैं। हार्डवेयर के अनुसार किसी वेंडर से अपने ड्राइवर को अपडेट करते रहे। इंटेल, AMD, nVidia आदि के ग्राफिक्स प्रोसेसर के ड्राइवर अपग्रेड करवाएं ताकि गेम खेलते हुए पीसी हैंग न हो।

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

कोशिश करे कि अपने पीसी में वायरस से बचाव का एक ही रजिस्टर्ड एंटीवायरस, पीसी के हिसाब से रखे। एक से अधिक एंटीवायरस से पीसी स्लो हो जाता है। एंटीवायरस अथवा फायरवॉल के बहुत ज्यादा पावर लेने से जब आप ऐसे दो प्रोग्राम्स एक साथ रखते है तो स्पीड का कम होना स्वाभाविक है।

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

पीसी ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा सदैव सिस्टम फाइल्स में बदलाव किया जाता रहता है। इनमें से बहुत-सी फाइल्स सिस्टम अपडेट के बाद करप्ट हो जाती हैं जोकि बेकार हो जाती हैं, पर सिस्टम में बनी रहती हैं। आप ऐसी फाइल्स को डिलीट या रिपेयर करते रहे।

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

कोशिश करे समय के साथ-साथ अपने पीसी को अपडेट करते रहे। जैसेकि स्पीड बढ़ाने के लिए रैम बढ़ाए व केबल आदि बदले। पीसी के बार-बार हैंग होने पर किसी टेक्नीशियन को दिखाए। हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर की जांच करवाए। सॉफ्टवेयर भी अपडेट करे जैसेकि विंडोज XP की जगह विंडोज 8 या 10 इंस्टॉल करवायें।

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

पीसी की स्पीड बढ़ाने के लिए अपने डेस्कटॉप को क्लीन रखें। डेस्कटॉप में जितनी अधिक फाइल्स सेव रहेगी उतनी ही अधिक मेमोरी स्पेस खर्च होगी। चूकि डेस्कटॉप पर सेव फाइल्स पीसी की C ड्राइव का भाग बन जाती हैं जिससे अधिक रैम लगती है।

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

जब आप अपने पीसी पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो उससे पीसी में बहुत-से वायरस आ जाते हैं जोकि पीसी की स्पीड धीमी करते है। इनसे बचाव के लिए सदैव रजिस्टर्ड एंटीवायरस प्रयोग करे। सप्ताह/महीने में एक बार पीसी फुल स्कैन जरूर करे।

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

बिना फॉर्मेट किए बढाएं लैपटॉप की स्पीड

पीसी के बेकार सॉफ्टवेयर, वीजुअल्स, टेम्पररी फाइल्स एनिमेशन इफेक्ट्स, वीजुअल्स, लाइव स्क्रीन सेवर और cache हटते रहे। विशेषकर जब पीसी की इंटरनल मेमोरी कम हो। चूकि ये मेमोरी स्पेस घेरे रहते हैं और पीसी को धीमा करते हैं। समय-समय पर पीसी की डिस्क क्लीन अप करे। इसके लिए कंप्यूटर की सी ड्राइव पर राईट क्लिक करके उसकी प्रॉपर्टीज में जाए। वहां जनरल सेटिंग्स में जाकर डिस्क क्लीन अप ऑप्शन पर क्लिक करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
often our laptop or computer gets slower. and we are only left with the option of formatting it to get good speed. here are 10 tips for how to speed up your laptop without formatting it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X