इंस्‍टाग्राम फीड के लिए कैसे लें बेस्ट फोटो

By Aditi
|

कोई भी अच्‍छी तस्‍वीर होती है तो आपके दिमाग में सबसे पहले इंस्‍टाग्राम का नाम आता है। आप जल्‍द से जल्‍द उसे अपलोड कर देते हैं और लोगों का रिएक्‍शन देखते हैं।

इंस्‍टाग्राम फीड के लिए कैसे लें बेस्ट फोटो

जब आप नई-नई फोटोग्राफी सीखते हैं तो इंस्‍टाग्राम में डालने के लिए किस तरह तस्‍वीरें लें, ये समझ नहीं आता है। आइए हम आपके साथ शेयर करते हैं इस बारे में कुछ जानकारी और देते हैं टिप्‍स:

एंड्रायड फोन को बिना रूट करे कीजिए ये 5 बेहद जरुरी काम!एंड्रायड फोन को बिना रूट करे कीजिए ये 5 बेहद जरुरी काम!

इंस्‍टाग्राम फीड के लिए कैसे लें बेस्ट फोटो

टिप्‍स 1: नेशनल ज्‍योग्राफी के फोटोग्राफर इरा ब्‍लॉक के अनुसार, अगर आपको इंस्‍टाग्राम के लिए अच्‍छी तस्‍वीरों को लेना है तो स्‍ट्रांग कलर्स और डिफाइन शेप व लाइन का ध्‍यान रखना होगा।

इस दिवाली को बनाएं और खास, इन 10 बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के साथइस दिवाली को बनाएं और खास, इन 10 बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के साथ

इंस्‍टाग्राम फीड के लिए कैसे लें बेस्ट फोटो

टिप्‍स 2: डेन कोल, इंस्‍टाग्राम यूजर हैं जो बताते हैं कि जब भी आप इंस्‍टाग्राम के लिए कोई तस्‍वीर लें तो अपने स्‍मार्टफोन में सही बैलेंस लाने के लिए ग्रिड फीचर को एक्टिव कर लें।

इंस्‍टाग्राम फीड के लिए कैसे लें बेस्ट फोटो

टिप्‍स 3: टेंडम रिपोतार्ज के को-फाउंडर और फोटोग्राफर, माटिडे गट्टोनी का कहना है कि स्‍मार्टफोन का कैमरा, ट्रेडीशनल कैमरे की तरह लाइट नहीं लेता है बल्कि दूसरे तरीके से एब्‍जॉर्ब करता है। इसलिए, आपको स्‍मार्टफोन से पिक्‍चर लेते हुए इस बात का खा़स ख्‍याल रखना होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

इंस्‍टाग्राम फीड के लिए कैसे लें बेस्ट फोटो

टिप्‍स 4: ब्रिटेन के फोटोग्राफर, माईक कुस का कहना है कि अगर आप किसी भी सब्‍जेक्‍ट को थोड़ा अलग तरीके से लेते हैं तो आपको मास्‍टरपीस मिल जाएगा। बस आपको ये देखना होगा कि इस सब्‍जेक्‍ट का कौन सा एंगल कभी किसी ने नहीं देखा होगा।

इंस्‍टाग्राम फीड के लिए कैसे लें बेस्ट फोटो

टिप्‍स 5: व्‍हाइट हाउस के प्रमुख फोटोग्राफर पेटे साउज़ा का कहना है कि जब भी मौसम में कोई बदलाव हो या वो आपको बहुत खराब दिखे तो आप बाहर जाएं और तस्‍वीरों को लेना शुरू कर दें।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

इंस्‍टाग्राम फीड के लिए कैसे लें बेस्ट फोटो

टिप्‍स 6: हाल ही में इंस्‍टाग्राम ने पोर्टेट मोड़ को जोड़ा है। आप इसका लाभ उठाएं और किसी भी तस्‍वीर को लेंथ में उतारें।

इंस्‍टाग्राम फीड के लिए कैसे लें बेस्ट फोटो

टिप्‍स 7: लाइट के पैचेस का इस्‍तेमाल भी फोटोग्राफी में करें। कई बार इससे अमेजिंग लुक आता है। बस आपको अपना कैमरा सही डायरेक्‍शन और राइट मोड़ में रखना होगा।

इंस्‍टाग्राम फीड के लिए कैसे लें बेस्ट फोटो

टिप्‍स 8: यकीन मानिए, कैमरे में नाइट मोड़ और नाइट फिल्‍टर कमाल के होते हैं। ये पिक्‍चर को नए लुक के साथ क्लिक करते हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

इंस्‍टाग्राम फीड के लिए कैसे लें बेस्ट फोटो

टिप्‍स 9: कई बार, हमारे एडिट किए गए शॉट्स बहुत अच्‍छे नहीं लगते हैं। इसलिए आप फिल्‍टर के साथ एडिट न करके साधारण एडीटिंग भी करके देख सकते हैं।

इंस्‍टाग्राम फीड के लिए कैसे लें बेस्ट फोटो

टिप्‍स 10: सही कैप्‍शन भी तस्‍वीर की खूबसूरती को बढ़ा देता है। इसलिए आप सही कैप्‍शन का इस्‍तेमाल करें। इंस्‍टाग्राम पर इन टिप्‍स को ध्‍यान में रखते पिक्‍चर अपलोड करने पर आप छा जाएंगे।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
If you want to step up your Instagram game, take better photos and curate an enviable feed, here are 10 tips from professionals.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X