गूगल के जॉब इंटरव्‍यू में पूछे जाने वाले सवाल

|

आईटी फील्‍ड से जुड़े हर इंसान का सपना होता है कि उसे गूगल में जॉब मिल जाएं। गूगल दुनिया का सबसे नामी कम्‍पनी है जिसमें नौकरी मिलने के बाद हर कोई अपने आपकी लाइफ सेट समझने लगता है।

 
गूगल के जॉब इंटरव्‍यू में पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या आपका वाट्सएप काम नहीं कर रहा है?क्‍या आपका वाट्सएप काम नहीं कर रहा है?

लेकिन गूगल में नौकरी पाना आसान नहीं है। योग्‍यता और क्षमता; दोनों की ही कड़ी परीक्षा होती है। ऐसे में अगर कोई गूगल में एप्‍लाई करता है तो उसे पहले पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए।

ये एप देगी रियो ओलिम्‍पक का लाइव अपडेटये एप देगी रियो ओलिम्‍पक का लाइव अपडेट

आइए जानते हैं कि गूगल के जॉब इंटरव्‍यू के दौरान किस प्रकार के कठिन सवाल पूछे जाते हैं। इन सवालों को प्रोफाइल के हिसाब से आपको बताया जा रहा है:

प्रोफाइल - सॉफ्टवेयर इंजीनियर

प्रोफाइल - सॉफ्टवेयर इंजीनियर

सवाल:

1. बाइनरी ट्री को इम्‍लीमेंट करें और इसके फंक्‍शन को समझाएं।

2. एक ऐसा कॉस्‍ट मॉडल क्रिएट करें जो गूगल को उनके सर्वरों बनाम अतिरिक्‍त डिस्‍क स्‍पेस खरीदने के लिए अधिक रैम मेमोरी को खरीदने की लागत की तुलना करने पर गूगल को खरीदने के निर्णय हेतू अनुमति दे।

3. मल्‍टीपल कलेक्‍शन पर iterator को लिखें।

4. आप किस प्रकार चेक करेंगे, अगर एक यूआरएल, गूगल सर्वर में वाकई में बेकार है।

 

प्रोफाइल - एसोसिएट प्रोडक्‍ट मैनेजर

प्रोफाइल - एसोसिएट प्रोडक्‍ट मैनेजर

सवाल: जीमेल में गीगाबाइट की मार्जिनल कॉस्‍ट क्‍या है?

प्रोफाइल - सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर
 

प्रोफाइल - सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर

सवाल:

1.convex hull के लिए उपाय ढूँढें और इसकी जटिलता के बारे में बताएं।

2. एक स्‍कूल बस में कितनी गोल्‍फ बॉल को फिट किया जा सकता है?

3. एक probability formula लिखें और बताएं कि अगर 32 बिट बाइनरी संख्‍या में 1 जोड़ दिया जाता है तो कितने बिट बदल जाएंगे।

 

प्रोफाइल - इंजीनियर

प्रोफाइल - इंजीनियर

सवाल: अगर आपको बे एरिया में लैंड प्राइस दिया जाएं, तो आप mean या median में से क्‍या चुनना पसंद करेंगे और क्‍यों?

प्रोफाइल - प्रोडक्‍ट मैनेजर

प्रोफाइल - प्रोडक्‍ट मैनेजर

सवाल: उस प्‍वाइंट से क्‍या होगा, जब आप डिस्‍प्‍ले होने वाले पेज के प्‍वाइंट से अपने ब्राउजर में यूआरएल में टाइप करते हैं?

प्रोफाइल - एडवर्ब रिप्रेजेन्टिटेटिव

प्रोफाइल - एडवर्ब रिप्रेजेन्टिटेटिव

सवाल: हैदराबाद में कितनी बसें हैं?

प्रोफाइल - इंडस्‍ट्री लीडर इंटरव्‍यू

प्रोफाइल - इंडस्‍ट्री लीडर इंटरव्‍यू

सवाल: मीडिया एजेन्‍सी किस प्रकार धन कमाती हैं, इस बारे में आपका क्‍या सोचना है?

प्रोफाइल - मोबाइल प्रोडक्‍ट मैनेजर इंटरव्‍यू

प्रोफाइल - मोबाइल प्रोडक्‍ट मैनेजर इंटरव्‍यू

सवाल: "Peak Oil" क्‍या होता है? अगर आप गूगल के लिए "Peak Oil" के मैनेजर बनते हैं तो आपका क्‍या काम होगा और आप इसे कैसे करेंगे।

प्रोफाइल - रिच मीडिया कैम्‍पेन मैनेजर

प्रोफाइल - रिच मीडिया कैम्‍पेन मैनेजर

सवाल: इस समय दुनिया में कितने लोग अपने मोबाइल का इस्‍तेमाल कर रहे होंगे?

प्रोफाइल - पेटेंट डॉक्‍टटिंग स्‍पेशलिस्‍ट

प्रोफाइल - पेटेंट डॉक्‍टटिंग स्‍पेशलिस्‍ट

सवाल: आपके पास 7 बॉल है जिनमें से हर एक का वजन उससे दूसरी बॉल से ज्‍यादा है। आपको स्‍केल ऑफ जस्टिस दी जाती है जिससे आप मापन कर सकते हैं, इसका इस्‍तेमाल सिर्फ दो बार ही किया जा सकता है। आप किस प्रकार इसका इस्‍तेमाल करते हुए बॉल का वजन करेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
It’s one of the most competitive companies in the world to get a job with so what are Google’s interview questions like.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X