यूट्यूब में इरर को कैसे करें फिक्‍स

हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार आपके देश में नहीं उपलब्‍ध वीडियो को आप देख सकते हैं।

By Aditi
|

बहुत बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आपने किसी वीडियो को देखने की कोशिश की होगी और आपके सामने “This Video is Not Available in Your Country" लिखकर आ जाता होगा। दरअसल ये एक प्रकार की इरर है जिसे आसानी से फिक्‍स किया जा सकता है।

 
यूट्यूब में इरर को कैसे करें फिक्‍स

कम कीमत में श्याओमी ने पेश किए धमाकेदार स्मार्टफोनकम कीमत में श्याओमी ने पेश किए धमाकेदार स्मार्टफोन

ये भी हो सकता है कि इस वीडियो को आपके देश में किसी कारणवश ब्‍लॉक कर दिया गया हो, ऐसी स्थिति में आपको जरूरत होने पर गुस्‍सा आ सकता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि इस इरर को कैसे दूर करें:

होला को डाउनलोड और इंस्‍टॉल करें

होला को डाउनलोड और इंस्‍टॉल करें

होला एक एक्‍सटेंशन है जो कि मुफ्त में ही आईपी को बदल देता है और यूजर्स आसानी से इसके जरिए वीडियो को देख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले होला को डाउनलोड करना होगा, इसे आप क्रोम या मोजिला से डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद आप इसे इंस्‍टॉल करके मनचाहा वीडियो देख सकते हैं क्‍योंकि आपका आईपी बदल जाएगा।

प्रॉक्‍समेट और प्रॉक्‍सी

प्रॉक्‍समेट और प्रॉक्‍सी

इसके जरिए यूजर्स अपने आईपी एड्रेस को हिडेन कर सकते हैं और किसी भी यू-ट्यूब वीडियो को देख सकते हैं भले ही वो वीडियो आपके देश में बैन हो। इसके लिए, यूजर्स को प्रॉक्‍सीमेट नाम का एक्‍सटेंशन इंस्‍टॉल कर लेना होगा। आप इसके जरिए आसानी से अपनी मुश्किल हो हल कर सकते हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कन्‍वर्टर टूल का इस्‍तेमाल करते हुए वीडियो को डाउनलोड करें
 

कन्‍वर्टर टूल का इस्‍तेमाल करते हुए वीडियो को डाउनलोड करें

यह सबसे आसान तरीका है जिसके माध्‍यम से आप किसी बैन वीडियो को भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ किसी कन्‍वर्टर टूल को अपलोड करना होगा।

वीपीएन, सबसे बेहतर सल्‍यूशन

वीपीएन, सबसे बेहतर सल्‍यूशन

एक वीपीएन, यूट्यूब इश्‍यू को फिक्‍स करने के लिए अच्‍छा विकल्‍प है। अगर आपको किसी वीडियो को देखना है तो आपको वीडियो की लोकेशन के हिसाब से अपनी वीपीएन को बदल लेना होगा। वीपीएन का इस्‍तेमाल करते हुए, लोकेशन को स्‍वीच किया जा सकता है, और यूजर अपना मनपसंद वीडियो देख सकता है।

/v/ सिम्‍बल की जगह यूआरएल में /watch?v को रिप्‍लेस कर दें

/v/ सिम्‍बल की जगह यूआरएल में /watch?v को रिप्‍लेस कर दें

अगर आप ऐसी इरर की वजह से वीडियो नहीं देख पा रहे हैं तो आप कुछ न करें, सिर्फ यूआरएल में /v/ सिम्‍बल की जगह /watch?v को रिप्‍लेस कर दें। आप इसके बाद, आसानी से वीडियो देख सकेंगे।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Facing restriction in watching your favorite YouTube video with the "This Video is Not Available in Your Country" error? Here're are 5 ways to fix it. Try it out!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X