पांच स्टेप्स में आईडिया यूज़र्स पाएं फ्री 2जीबी 4जी इंटरनेट डाटा

By Agrahi
|

सस्ते टैरिफ प्लान पेश करने की दौड़ में आईडिया सेलुलर भी शामिल हो चुकी है। कंपनी अपने 4जी यूज़र्स को कम कीमत में अधिक डाटा इंटरनेट की सुविधा का लाभ देना चाहती है। जो कि रिलायंस जियो की छेड़ी हुई डाटा वॉर का असर है।

<strong>जानिए कितना महंगा पड़ेगा रिलायंस जियो का 1जीबी इंटरनेट?</strong>जानिए कितना महंगा पड़ेगा रिलायंस जियो का 1जीबी इंटरनेट?

पांच स्टेप्स में आईडिया यूज़र्स पाएं फ्री 2जीबी 4जी इंटरनेट डाटा

अपने साथी प्रतिभागियों को टक्कर देने के लिए मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर आईडिया अपने यूज़र्स को फ्री 2जीबी 4जी डाटा दे रहा है। यह ऑफर आईडिया के सभी नेटवर्क यूज़र्स यानी जो भी 2जी/3जी इस्तेमला कर रहे हैं और 4जी में अपग्रेड कराना चाहते हैं उन्हें मिलेगा।

एयरटेल ऑफर : 33 रुपए में महीने भर का इंटरनेट डाटाएयरटेल ऑफर : 33 रुपए में महीने भर का इंटरनेट डाटा

आईडिया के इस आकषर्क ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को 4जी डिवाइस लेना जरुरी है। तभी आप फ्री 4जी सेवा का लाभ उठा पाएंगे।

4जी में अपग्रेड

4जी में अपग्रेड

आईडिया के इस फ्री 4जी इंटरनेट को पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने 2जी/3जी सिम को 4जी नेटवर्क में अपग्रेड करना होगा। इसके लिए आपको आईडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

अपना मोबाइल नंबर एंटर करें

अपना मोबाइल नंबर एंटर करें

जैसे ही आप वेबसाइट पर जांएगे, नीचे की ओर जाएं आपको अपना आईडिया फोन नंबर एंटर करने का विकल्प मिलेगा। अपना नंबर एंटर करें और सबमिट कर दें। इससे आपको सीधे पता चल जाएगा कि आपका सिम 4जी नेटवर्क में एक्टिवेट हुआ है या नहीं या फिर आपका हैंडसेट 4जी है या नहीं।

सिटी और पिनकोड

सिटी और पिनकोड

अब आपसे आपके शहर का नाम और पिनकोड मांगा जाएगा। आप यह सभी डिटेल्स भरें और प्रोसेस को आगे करें।

ओटीपी उपलब्ध कराएं

ओटीपी उपलब्ध कराएं

आपको एक ओटीपी कोड प्राप्त होगा। अपने आईडिया मोबाइल नंबर को वेरीफाई कराने के लिए ओटीपी कोड इंटर करें।

डिटेल्स भरें और सबमिट करें

डिटेल्स भरें और सबमिट करें

आईडिया 4जी सिम और ऑफर पाने के लिए अब जो भी इनफार्मेशन मांगी गई हैं उन्हें उपलब्ध कराएं। जब आप सभी फॉर्मेलिटी पूरी कर लेंगे अतब जाकर आपको आपका 4जी सिम मिल जाएगा।

 

 

 
Best Mobiles in India

English summary
5 easy steps to get free 2GB 4G Internet Data. Read more about this latest offer, all in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X