वाई-फाई राऊटर खरीदते हुए ध्यान रखें ये बातें!

By Agrahi
|

वाई-फाई कनेक्टिविटी, हमारे डिजिटल और सामाजिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गयी है। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी होता है सही राउटर का इस्‍तेमाल करना। सही राउटर को लगाने से सही कनेक्टिीविटी आती है।

<strong>इसलिए काम नहीं कर रहा है आपका माइक्रो एसडी कार्ड!</strong>इसलिए काम नहीं कर रहा है आपका माइक्रो एसडी कार्ड!

आइए जानते हैं नए राउटर को खरीदते समय किन बातों को ध्‍यान में रखना चाहिए:

अब अपनी फ़ोटोज़ में ऐसे डालिए जान!अब अपनी फ़ोटोज़ में ऐसे डालिए जान!

802.11n स्‍टैंडर्ड

802.11n स्‍टैंडर्ड

ऐसे तो कई नेटवर्क बैंड आते हैं जो वाई-फाई राउटर्स और वायरलेस डिवाइस के द्वारा सपोर्टेड होते हैं। लेकिन सबसे अच्‍छा 802.11n स्‍टैंडर्ड रहता है। यह, प्रत्‍येक इंटरनेट सर्विस प्रदाता के द्वारा पूरी तरह से समर्थित होता है। आप देश में इसे कहीं भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

300 MBps स्‍पीड

300 MBps स्‍पीड

ऐसे राउटर को लें, जो कम से कम 300 MBps स्‍पीड को हैंडल कर पाएं। आपकी इंटरनेट स्‍पीड कम हो सकती है लेकिन यह भविष्‍य के अपग्रेड के लिए हमेशा तैयार रहेगा।

मॉडेम लगा हो
 

मॉडेम लगा हो

अगर आप अपने पुराने राउटर को हटाकर कोई नया राउटर लगाना चाहते हैं तो अबकी बार ऐसा राउटर लें जिसमें इन-बिल्‍ट मॉडम भी हो।

अतिरिक्‍त फीचर्स

अतिरिक्‍त फीचर्स

अगर आप एक ही बार निवेश करके ऑल इन वन राउटर लेना चाहते हैं तो सबसे अच्‍छे और एडवासं राउटर को लें। जिसमें यूएसबी पोर्ट और एक्‍ट्रा सेंटिंग्‍स हों, ताकि आपको बार-बार इसके लिए इन्‍वेस्‍ट न करना पड़ें।

सिक्‍योरिटी कनेक्टिीविटी

सिक्‍योरिटी कनेक्टिीविटी

ऐसा राउटर लें जिसमें आपको पूरे सिक्‍योरिटी फीचर्स मिलें। सबसे ज्‍यादा जरूरी पासवर्ड प्रोटेक्‍शन होता है जिससे आपकी इंटरनेट सुविधा का लाभ कोई और नहीं उठा पाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
WiFi connection is very important these days. So here are the 5 points to keep in mind when buying new router.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X