लैपटॉप स्‍क्रीन ऑन न होने के 5 सल्‍यूशन

By Aditi
|

कई बार ऐसा होता है कि आप अपना लैपटॉप ऑन करने की कोशिश करते हैं लेकिन वो हो नहीं पाता है और आपका काम लेट होता जाता है। ऐसा होना बेहद सामान्‍य बात है जो कि लगभग हर यूजर के साथ कभी न कभी होता ही है।

 
लैपटॉप स्‍क्रीन ऑन न होने के 5 सल्‍यूशन

अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो जानिए ये ट्रिक्‍स कि आप किस तरह अपने लैपटॉप को ऑन कर सकते हैं:

 

पॉवर सप्‍लाई की जांच करें

सबसे पहले आप पॉवर सप्‍लाई की जांच करें। हो सकता है कि लैपटॉप, डिस्‍चार्ज हो गया होगा। आप चार्जर को लगाएं और लैपटॉप को थोड़ी देर चार्ज होने दें।

जानिए आपके रिलायंस जियो 4जी सिम के लिए कौन सा डिवाइस है बेस्ट!जानिए आपके रिलायंस जियो 4जी सिम के लिए कौन सा डिवाइस है बेस्ट!

डिस्‍प्‍ले को देखें

अगर आपने अपना लैपटॉप किसी प्रोजेक्‍टर या अन्‍य डिवाइस से प्रेजेटेंशन आदि देने के लिए कनेक्‍ट किया है तो डिस्‍पले को देखें और उसकी कनेक्‍टीविटी की अच्‍छे से जांच कर लें।

अन्‍य कनेक्‍टीइंग डिवाइस को हटाएं

अगर आपके लैपटॉप के साथ कई सारी डिवाइस जुड़ी हुई हैं तो सभी को निकाल दें और फिर लगाएं। जैसे- माउस, पेनड्राइव आदि।

हार्डवेयर की खराब गुणवत्‍ता

हार्डवेयर की खराब गुणवत्‍ता भी लैपटॉप के बार-बार बंद हो जाने का प्रमुख कारण होता है। इसलिए किसी सर्विस सेंटर पर जाकर उसकी जांच करवाएं और उसे फिक्‍स करवाएं। अगर बहुत ही ज्‍यादा समस्‍या आएं तो आप नया लैपटॉप भी ले सकते हैं।

5 फायदे : इसलिए लेना चाहिए बीएसएनएल का बीबीजी यूएलडी 999 प्लान5 फायदे : इसलिए लेना चाहिए बीएसएनएल का बीबीजी यूएलडी 999 प्लान

बैट्री ड्रेन होना

अगर आपके लैपटॉप की बैट्री पुरानी हो चुकी है तो आप भी लैपटॉप बार-बार बंद हो जाता होगा या ऑन ही नहीं होता होगा। इसके लिए आपको अपने लैपटॉप की बैट्री बदलवानी होगी।

स्‍टेप 1: एसी एडॉप्‍टर को डिस्‍कनेक्‍ट कर दें और बैट्री को निकालकर लगाएं।

स्‍टेप 2: 15 सेकेंड के लिए प्रेस और होल्‍ड करें।

स्‍टेप 3: एसी एडाप्‍टर को लैपटॉप में लगाएं।

स्‍टेप 4: एक बार हो जाने पर, बटन को ऑन कर दें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Troubleshooting a Windows or MacBook laptop doesn't boot up is indeed a sad scenario! In this case, start diagnosing your laptop and make a checklist of possible problems.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X