इन 5 सिंपल स्टेप्स में पाएं अपना माइक्रो सिम!

By Agrahi
|

आज ज्यादातर स्मार्टफोन स्टैण्डर्ड सिम के बजाय माइक्रो सिम सपोर्ट करते हैं। आप मार्केट में जितने भी लेटेस्ट फोन देखें अधिकतर सभी माइक्रो सिम या नैनो सिम स्लॉट के साथ आते हैं। इसके लिए हर उपभोक्ता आने टेलिकॉम ऑपरेटर से नए सिम के लिए मांग करता है। लेकिन जो लोग ऐसा नहीं कर सकते हैं वो घर पर बैठकर ही अपने नॉर्मल सिम को माइक्रो सिम में बदल सकते हैं।

 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7: 7 कारण क्‍यों करना चाहिए इंतजार!सैमसंग गैलेक्सी नोट 7: 7 कारण क्‍यों करना चाहिए इंतजार!

इसके लिए या तो आप सिम कटर खरीद सकते हैं, जो कि आपको किसी भी ऑनलाइन स्टोर में मिल जाएगा। लेकिन यदि आप दूसरा विकल्प चुनेंगे तो आप काफी रुपए बचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये कैसे होगा!

श्याओमी मी मैक्स: कम कीमत में शानदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन का मजा!श्याओमी मी मैक्स: कम कीमत में शानदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन का मजा!

इन सब की पड़ेगी जरुरत

इन सब की पड़ेगी जरुरत

माइक्रो सिम एडाप्टर
पेंसिल
कैंची

माइक्रो सिम ट्रे से आउटलाइन बना लें

माइक्रो सिम ट्रे से आउटलाइन बना लें

सबसे पहले आप अपने नॉर्मल सिम पर माइक्रो सिम के शेप की आउटलाइन बना लें। इसके लिए आप माइक्रो सिम ट्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान दें कि आउटलाइन सही हो

ध्यान दें कि आउटलाइन सही हो

ध्यान रखें कि आप सही आउटलाइन दें, वरना यह आपके लिए बाद में परेशानी हो सकती है।

अब सिम को कट करें
 

अब सिम को कट करें

आउटलाइन करने के बाद आप कैंची का इस्तेमाल करते हुए सिम को उसी तरह काट लें, यहां आपको थोड़ा ध्यान देने की जरुरत है।

माइक्रो सिम तैयार है

माइक्रो सिम तैयार है

जब आपका सिम कट कर तैयार हो जाए तब आप उसे अपने फोन के माइक्रो सिम स्लॉट में फिट कर देखें। वो एकदम सही होगा।

तीनों साइज़ मिलते हैं सिम

तीनों साइज़ मिलते हैं सिम

आपको बता दें कि अब टेलिकॉम ऑपरेटर नया सिम तीनों साइज़ में उपलब्ध कराते हैं। स्टैण्डर्ड, माइक्रो और नैनो सिम साइज़।

 
Best Mobiles in India

English summary
These days all smartphones are shifting to micro sim. Here are 4 simple steps to get your Micro SIM in 10 minutes!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X