सर्दियों में क्यों और कैसे करें अपने गैजेट्स का बचाव..!

By Super
|

सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है। धीरे-धीरे तापमान अधिक सर्द होता जाएगा। यह सर्दी हमें ही नहीं बल्कि हमारे गैजेट पर भी बुरा प्रभाव डालती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि गैजेट की सुरक्षा के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि गैजेट को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। प्रायः गैजेट को 40-80 डिग्री तापमान के हिसाब से बनाया जाता है। ऐसे में, भीषण गर्मी या कड़क ठंड उनके दुश्मन साबित हो सकते हैं।

 
सर्दियों में क्यों और कैसे करें अपने गैजेट्स का बचाव..!
लंबे समय तक यदि आप अपने गैजेट को कड़ी सर्दी में छोड़ देते हैं तो उसकी लाइफ, बैटरी, प्लास्टिक व मैटल कवर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको पांच ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने गैजेट को सर्दी से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।

 
सर्दियों में क्यों और कैसे करें अपने गैजेट्स का बचाव..!
1. गैजेट को कार में न छोड़ेः सर्दी के मौसम में कभी भी अपने गैजेट को बाहर कार में न छोड़े। स्मार्टफोन, लैपटाॅप, आईपैड, टेबलेट आदि गैजेट कभी भी अधिक समय तक अत्यंत सर्द मौसम में नहीं रखना चाहिए। चूंकि इसे गैजेट का सारा डाॅटा खराब होने का खतरा बना रहता है।

सर्दियों में क्यों और कैसे करें अपने गैजेट्स का बचाव..!
2. जल्दी से स्विच आॅन न करेंः यदि आपका गैजेट ठंडे तापमान में है तो उसे एकदम से गर्म तापमान में न ले जाए। गैजेट को जब भी बाहर लेकर जाए तो उसे बंद कर ले जब तक कि वह बाहर के तापमान के हिसाब से सामान्य न हो जाए। प्रायः चलते हुए लैपटाॅप आदि गैजेट को बाहर के ठंडे वातावरण में ले जाकर जल्द ही आॅन कर देने से उसकी डिस्प्ले को स्थायी रूप से नुकसान हो सकता हैं।

सर्दियों में क्यों और कैसे करें अपने गैजेट्स का बचाव..!
3. सुरक्षात्मक कवर का करें इस्तेमालः सर्दी के मौसम में जब भी बाहर जाए तो अपने गैजेट को सुरक्षात्मक कवर में ही लेकर जाए। अधिक सर्दी में बिना कवर के लैपटाॅप का उपयोग आपके लैपटाॅप के साथ-साथ उसकी हार्डडिस्क के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए जब कभी भी सर्दी के मौसम में बाहर जाए तो अपने गैजेट को पूर्णतः सुरक्षात्मक कवर में ही लेकर जाए।

सर्दियों में क्यों और कैसे करें अपने गैजेट्स का बचाव..!
4. डिवाइस को बंद न करेंः सर्दी के मौसम में अपने लैपटाॅप का विशेष ध्यान रखें। अगर आप अपने लैपटाॅप को सर्द वातावरण में बिना काम के भी लंबे समय तक चलता छोड़ देते हैं तो वह उसके लिए हानिप्रद साबित हो सकता है।

सर्दियों में क्यों और कैसे करें अपने गैजेट्स का बचाव..!
5. गुणवत्तायुक्त अच्छा गैजेट खरीदेः यदि आप सर्द कार्यस्थल पर काम करते हैं तो आपको अपने गैजेट के बारे में चिंता करने की जरूरत है। इसलिए विशेषज्ञों की ऐसी राय है कि हमें सदैव स्टैंड सहित मजबूत उपकरण ही खरीदने चाहिए ताकि गैजेट सामान्य रहे।
 
Best Mobiles in India

English summary
Extreme-low temperatures can not only affect your personally, but it can also affect your gadgets as well. here are some tips to protect your favorite gadgets in winters.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X