6 टिप्स, अब फोटो हमेशा रहेंगी सेफ!

By Agrahi
|

अगर आप कहीं घूमने जा रहे तो कैमरे के बिना सफर अधूरा सा लगता है हालांकि आज कैमरे की जगह स्‍मार्टफोन ने ले ली है लेकिन फिर भी लोग अपने सफर की यादें ताजा रखने के लिए हाई एंड कैमरे भी यूज करते हैं। इन सभी कैमरों में मैमोरी कार्ड या फिर माइक्रोएसडी कार्ड लगते हैं जिनमें आपकी फोटो और वीडियो सेव रहते हैं लेकिन कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी भरपाई करना थोड़ा मुश्‍किल होता है।

ऑनलाइन डेटिंग मतलब HIV संक्रमण!

मान लीजिए आप 10 दिन के लिए कहीं बाहर घूमने गए जहां की ढेरों फोटो आपने सेव की हैं लेकिन घर आने के बाद अचानक अगर आपकी वहीं फोटो धोखो से डिलीट हो जाएं तो ऐसे में क्‍या करेंगे। हम आपके लिए 5 ऐसी टिप्‍स लाए हैं जो ट्रैवल करते समय आपके काफी काम आएंगी।

#1

#1

हमेशा ध्यान रखें कि आप फोटोज को डायरेक्टली मेमोरी कार्ड से डिलीट न करें। यदि आपको फोटोज डिलीट करनी हैं तो कैमरे से ही करें। ऐसे में आपके मेमोरी कार्ड में सेव हुई कॉपी फाइल्स सेफ रहेंगी, और आप उन तस्वीरों को ले पाएंगे।

#2

#2

यात्रा के दौरान हमेशा एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड लेकर चलें। क्या पता कब आपको जरुरत पड़ जाए। मेमोरी कार्ड ख़राब हो सकता है, या फुल भी हो सकता है। इसलिए बेहतर है कि आपके पास एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड हों।

#3

#3

मेमोरी कार्ड को हमेशा केस के साथ कैरी करें। इससे मेमोरी कार्ड सेफ रहता है।

#4

#4

फोटोज का हमेशा बैकअप बनाकर चलें। इससे यदि कभी आप कोई फोटो गलती से डिलीट भी कर दें तो आपको पछताना न पड़े।

#5

#5

यदि फोटोज का बैकअप रखना आपके लिए मुश्किल हो तो आप उन्हें क्लाउड स्टोरेज में सेव रख सकते हैं।

#6

#6

यदि किसी करणवश आपका मेमोरी कार्ड करप्ट हो जाए तो आपके पास डाटा रिकवरी प्रोग्राम का एक विकल्प है। इसके जरिए आप अपने फोटोज को वापस पा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
6 tips to avoid losing your photos while traveling everything from multiple storage device to backups and even data recovery.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X