1 घंटे में कैसे सुखाएं अपना गीला फोन ?

|

दिल्‍ली के अलावा दूसरे शहरों में इस समय काफी गर्मी पड़ रही है, लेकिन अगले महिने से मानसून शुरु होने वाला है। ऐसे में पहली बरसात का मजा कई लोग अपनी छत पर लेते है। उन्‍हीं में से एक मेरा दोस्‍त भी है जिसने पिछले साल की बरसात में अपना 35,000 रुपए का फोन गंवा दिया। अब आप सोंच रहे होंगे बरसात से फोन का क्‍या लेना-देना। दरअसल कभी जाने अंजाने में हमारे फोन में पानी पड़ जाता है।

 

पढ़ें: एंड्रायड फोन में कैसे टाइप करें हिन्‍दी एसएमएस

अब ऐसे में कुछ ज्‍यादा अक्‍लमंद लोग उसमें अपना दिमाग लगाने लगते हैं जैसे फोन ऑन करके चेक करते हैं, या फिर उसे ऊपर से पोंछ कर चार्जिंग में लगा देते हैं। इससे गीले फोन के सहीं होने की जो उम्‍मीद भी होती है वो भी चली जाती है। इसलिए जब भी आपका फोन पानी से भीग जाए तो उसे भूल कर ऑन न करें। हम आपको आज कुछ ऐसी टिप्‍स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने गीले फोन को खराब होने से बचा सकते हैं।

बैटरी का स्‍टीकर चेक करें

बैटरी का स्‍टीकर चेक करें

फोन मैन्‍यूफैक्‍चर कंपनियां हैंडसेट के भीगने पर कोई वारंटी नहीं देती। अगर आपको लगता है पानी फोन के अंदर चला गया है तो इसके लिए फोन का बैक कवर खोले और उसमें लगी बैटरी निकाल लें। बैटरी निकालने के बाद हैंडसेट में बैटरी के नीचे एक छोटा सा स्‍टीकर चिपका होगा जो ज्‍यादातर फोनों में व्‍हाइट कलर का होता है। अगर फोन के अंदर पानी चला गया है तो ये पिंक या फिर रेड कलर में बदल जाता है या फिर अगर फोन के अंदर थोड़ी नमी भी गई है तो इस स्‍टीकर का रंग बदल जाएगा।

हैंडसेट तुरंत स्‍विच ऑफ कर दें
 

हैंडसेट तुरंत स्‍विच ऑफ कर दें

हैंडसेट के भीगने पर उसे ऑन करने की बिल्‍कुल कोशिश न करें, अगर फोन ऑन है तो उसे स्‍विच ऑफ कर दें। अगर पानी की एक बूंद भी फोन के अंदर चली गई तो ये चिप में लगे सर्किंटों को आपस में जोड़ कर उसे खराब कर सकती है साथ आपके फोन में स्‍पार्किंग भी हो सकती है। इसके अलावा फोन में लगी ऐसेसरीज जैसे हेडफोन या चार्जर हटा दें।

कॉटन के कपड़े से फोन को पोंछे

कॉटन के कपड़े से फोन को पोंछे

फोन की बैटरी और एसेसरीज निकालने के बाद उसे साफ कपड़े से अच्‍छी तरह से पोंछ लें या फिर अगर आपके पास वैक्‍यूम क्‍लीनर है तो सावधानी पूर्वक फोन को थोड़ा दूर रख कर इसका प्रयोग करें।

सूखे चावल का प्रयोग करें

सूखे चावल का प्रयोग करें

फोन के अंदर का पानी सुखाने के लिए घर में सबसे अच्‍छा तरीका है "चावल" एक कटोरी सूखे चावल के अंदर फोन को गाड़ दें और उसे धूप में रख दें। दरअसल चावल धूप से अंदर का तापमान बढ़ा देगा जो फोन के अंदर पानी को सुखा देगा वहीं अगर आप सीधे धूप में फोन को धूप में रखते हैं तो इससे वो खराब भी हो सकता है।

सिलिका जेल के पैकेट प्रयोग करें

सिलिका जेल के पैकेट प्रयोग करें

जब भी आप कोई नई बोतल या फिर खाने सबंधी कोई डिब्‍बा लाते होंगे उसके अंदर आपको एक छोटी सी पुडि़या भी मिलती होगी ये सिलिका जेल के पाउच होते हैं तो बॉक्‍स या फिर बोतल के अंदर किसी भी तरह की नमी नहीं आने देते। बाजार से आप चाहें तो सिलिका जेल के पाउच को कटोरे में डालकर उसमें 1 हफ्ते के लिए फोन को रखकर छोड़ दें।

 
English summary
Follow these steps and you'll be giving your phone the best chance to recover your wet phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X