फ्री व्‍हाट्सऐप ट्रिक: ऑनलाइन होकर भी रहें गायब

By Agrahi
|

हमारी व्‍हाट्सऐप फोन की लिस्‍ट में एक न एक फ्रेंड ऐसा जरूर होता है जिसके पास दिन भर चैटिंग के अलावा कोई काम नहीं होता। फिर भले ही हम ऑफिस में हों या फिर सुबह गूसलखाने में क्‍यों न बैठे हो अब ऐसे दोस्‍तों को डिलीट करने का भी मन नहीं होता आखिर दोस्‍त तो दोस्‍त ही होता है न। लेकिन जब हद हो जाए तो कर भी क्या सकते हैं!

क्या आपके शहर में है रिलायंस जियो 4जी? यहां देखिए!क्या आपके शहर में है रिलायंस जियो 4जी? यहां देखिए!

ऊपर से जैसे ही ऑनलाइन जाओ सबसे पहले उस व्यक्ति का मैसेज आपको मिलेगा "और भाई कैसे हो" ऐसे लोगों को व्‍हाट्सऐप से कैसे दूर रखा जाए, इसके लिए एक ट्रिक है अब वो क्‍या ट्रिक है ये तो नीचे ही पता चलेगी। तो चलिए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ परेशान करने वाले लोगों के आगे गायब होने के तरीके-

व्हाट्सएप पर कैसे शो करें फेक लास्ट सीन (6 सिंपल स्टेप्स)!व्हाट्सएप पर कैसे शो करें फेक लास्ट सीन (6 सिंपल स्टेप्स)!

अपने कांटेक्ट लिस्ट से कर दें ब्लॉक

अपने कांटेक्ट लिस्ट से कर दें ब्लॉक

आप उस व्यक्ति को अपने कांटेक्ट लिस्ट से ब्लॉक कर दें जिससे आप परेशान हैं। इसके लिए मेनू में जाकर, सेटिंग्स में जाएं, अकाउंट, प्राइवेसी और ब्लॉक्ड कॉन्टेक्ट्स। इसके बाद दाएँ ओर दिया एड आइकॉन क्लिक करें और ब्लॉक का बटन प्रेस करें। ऐसे वह व्यक्ति आपकी कोई भी एक्टिविटी नहीं देख पाएगा।

लास्ट सीन हटा दें

लास्ट सीन हटा दें

इसके लिए आपको उस कांटेक्ट को अपने फोन से डिलीट करना होगा। इसके बाद मेनू में जाएं, सेटिंग्स में जाएं, अकाउंट और लास्ट सीन हटा दें।

प्रोफाइल फोटो हाईड करें

प्रोफाइल फोटो हाईड करें

आप अपनी प्रोफाइल फोटो को हाईड कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं, अकाउंट, प्राइवेसी, प्रोफाइल फोटो में जाकर उसे 'माय कांटेक्ट' में सेट करें। अब केवल आपके सेव्ड कॉन्टेक्ट्स ही आपकी फोटो देख पाएंगे।

हाईड स्टेटस

हाईड स्टेटस

व्हाट्सएप के स्टेटस के जरिए आप अपने विचार शेयर कर सकते हैं। लेकिन यदि आप किसी से परेशान हो रहे हैं जो आपको उसी के लिए परेशान कर रहे हों तो आप अपना स्टेटस हाईड कर सकते हैं।

ब्लू टिक हटा दें

ब्लू टिक हटा दें

ब्लू टिक से आप पता लगा सकते हैं कि किसी ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं, लेकिन कभी कभी ये फीचर आपके लिए ही मुसीबत बन जाता है। तो ऐसे में आप इसे हाईड कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं, अकाउंट, प्राइवेसी और फिर रीड रिसिप्ट्स को अनचेक करें।

फ़ोर्स स्टॉप

फ़ोर्स स्टॉप

आप व्हाट्सएप से गायब भी हो सकते हैं। अगर आप चाहें तो सेटिंग्स में जाकर एप्स में जाएं और फिर व्हाट्सएप पर जाकर फ़ोर्स स्टॉप पर क्लिक करें।

Best Mobiles in India

English summary
6 tricks to become invisible on whatsapp to a particular person. Here is how you can do this, all in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X