अपने आईफोन के बारे में जानें सबकुछ!

|

आईफोन एक हाई क्‍लास डिवाइस है, जिसे बहुत सारे यूजर्स खरीद तो लेते हैं लेकिन वह उनका सही से यूज नहीं कर पाते हैं। कई बार तो वह आईफोन के सारे फीचर्स का इस्‍तेमाल भी करना नहीं जानते हैं। अगर आप अपने पूरे दिन में सबसे ज्‍यादा वक्‍त फोन के साथ बिताते हैं तो कई बार आपको शॉर्ट की और ट्रिक्‍स की कमी भी महसूस होती होगी।

 

लेईको लेमॉल ला रहा है शॉपिंग कार्निवाल, मिलेगा बंपर डिस्काउंटलेईको लेमॉल ला रहा है शॉपिंग कार्निवाल, मिलेगा बंपर डिस्काउंट

आज हम आपको आईफोन की 10 हैकिंग ट्रिक्‍स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप आईफोन का इस्‍तेमाल आसानी से कर पाएंगे और आपको इसे हैंडल करने में आसानी महसूस होगी। आइए देखते हैं आईफोन की 10 हैकिंग ट्रिक्‍स:

10,000 रु से भी कम में मिल रहे हैं ये टॉप 10 4जी स्मार्टफोन10,000 रु से भी कम में मिल रहे हैं ये टॉप 10 4जी स्मार्टफोन

सेल्‍फी

सेल्‍फी

अगर आप आईफोन के हेडफोन लगाएं हुए हैं और तस्‍वीर क्लिक करना चाहते हैं तो प्‍लस बटन पर क्लिक करें। फोटो क्लिक हो जाएगी और आपको फोन को टच भी नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह, आप वीडियो को बंद या चालू भी कर सकते हैं।

बैट्री लाइफ बढ़ाना

बैट्री लाइफ बढ़ाना

अगर आप अपने फोन की बैट्री को लम्‍बे समय तक चलाना चाहते हैं तो उसे हीट न होने दें। इसके लिए, फालतू की एप को हटा दें या जिनका इस्‍तेमाल न कर रहे हों, उसे बंद कर दें। सभी एप को बंद करने के लिए होम बटन पर दो बार टैप करें और सभी एप को एक-एक करके बंद कर दें। वाई-फाई और ब्‍लू-टूथ का उपयोग न होने पर उसे बंद कर दें।

ऑफिस गूगल मैप
 

ऑफिस गूगल मैप

जब आप इंटरनेट एक्‍सेस कर रहे हों, तो उस क्षेत्र के मैप को सेव कर लें जहां आपको रोज का आना जाना हो। इसके लिए, सर्च बार में जाएं, ओके मैप टाइप करें और मैप, ऑफलाइन इस्‍तेमाल के लिए कैच हो जाएगा। यह आईपैड के लिए भी सुपर यूजफुल टिप्‍स है, जहां वाई-फाई हो।

क्विक कैमरा लांच

क्विक कैमरा लांच

आपके आईफोन की होम स्‍क्रीन के नीचे दाएं ओर कोने में एक छोटा सा कैमरा आईकॉन बना हुआ है। आप इस पर टैप करके कैमरा एप को सीधे खोल सकते हैं और फोन लॉक होने की स्थिति में भी यह काम करेगा। कई बार लॉक खोलने की झंझट में देर हो जाती है। इस ट्रिक में ऐसा नहीं होगा।

चाइल्‍ड मोड

चाइल्‍ड मोड

अगर आपके घर पर कोई छोटा बच्‍चा है तो आप सेटिंग में जाएं, वहां जनरल सेटिंग में जाएं और एक्‍सेसबिलिटी में जाकर चाइल्‍ड मोड़ के लिए गाइडेड एक्‍सेस देखें, जिससे यूजर के फोन से गलती से कुछ डिलीट हो जाने पर उसे वापस लाया जा सकता है।

तुरंत बैट्री चार्ज करें

तुरंत बैट्री चार्ज करें

आईफोन की बैट्री, अन्‍य स्‍मार्टफोन की अपेक्षा ज्‍यादा एमएएच की नहीं होती है जिसकी वजह से उसे कई बार चार्ज करना पउ़ता है। बेहतर होगा कि इसे चार्जिंग पर लगाते समय एयरप्‍लेन मोड़ पर लगाएं और फिर फोन फटाक से चार्ज हो जाएगा।

कीबोर्ड

कीबोर्ड

स्‍पेस बार को दो बार टैप करें, इससे फुलस्‍टॉप जुड़ जाता है, स्‍पेस आ जाता है और अगला लेटर, कैपीटल में हो जाता है। जब आप जल्‍दी से टाईपिंग करना चाहते हैं तो आपको ऐसी हैकिंग आनी चाहिए। ये काफी कारगर स‍ाबित होती हैं।

फिल्‍मांकन के दौरान फोटो लेना

फिल्‍मांकन के दौरान फोटो लेना

अगर आप फोन से वीडियो बना रहे हैं और उसी दौरान फोटो लेना चाहते हैं तो स्‍क्रीन के बाएं ओर नीेच की तरफ दिए गए सफेद बटन पर वीडियो बनाने के दौरान क्लिक कर दें, फोटो भी आ जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
8 Interesting Hacks You Should Know to be an iPhone Pro in hindi. All iPhone users should know these tricks.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X