नया लैपटॉप खरीदने से पहले ध्‍यान में रखे ये बातें

By Rahul
|

लैपटॉप खरीदने से पहले हम में से कई लोग सिर्फ दाम देखते हैं यानी ज्‍यादा कीमत तो अच्‍छा लैपटॉप, लेकिन ये थ्‍योरी हर जगह सही नहीं बैठती।

नए लैपटॉप को लेने से पहले हमें कई बातों पर गौर कर लेना चाहिए, जैसे हमारी जरूरत क्‍या है अगर आप लैपटॉप सिर्फ ट्रैवलिंग परपज़ से खरीद रहे हैं तो वो वेट यानी भार में कम होना चाहिए। इसी तरह अगर आप लैपटॉप गेम खेलने के लिए ले रहे हैं तो उसमें रैम और पॉवरफुल प्रोसेसर होना चाहिए।

Touchscreen

Touchscreen

अगर आपको टच स्‍क्रीन गैजेट पसंद हैं तो इस समय 30,000 रुपए की शुरुआती कीमत में टच स्‍क्रीन लैपटॉप खरीद सकते हैं। जिसमें इंटरनेट ब्राउजिंग, टच कीबोर्ड और कई दूसरे टच स्‍क्रीन फीचर प्रयोग कर सकते हैं।

Ports are important

Ports are important

लैपटॉप खरीदने से पहले इस बात का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है कि उसमें कितने और कौन-कौन से पोर्ट दिए गए हैं जैसे एचडीएमआई, यूएसबी, एचडी कार्ड स्‍लॉट। ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप लैपटॉप किस परपज़ के लिए खरीद रहे हैं।

Weight and design
 

Weight and design

अगर आप हमेशा ट्रेवल करते रहते हैं तो कोशिश यही करनी चाहिए कि कम से कम और छोटे साइज़ का लैपटॉप खरीदें। जैसे 12 से लेकर 13 इंच स्‍क्रीन वाले लैपटॉप कैरी करने के लिहाज से सबसे ज्‍यादा अच्‍छे रहते हैं।

Operating system

Operating system

कुछ लोग थोड़े पैसों के लिए बिना ओएस वाला लैपटॉप खरीदते हैं जिसे डॉस बेस लैपटॉप भी कहते हैं लेकिन जब भी नया लैपटॉप खरीदें उसमें ओएस जरूर इंस्‍टॉल हो क्‍योंकि अगर से ओएस लेने में आपको वो काफी महंगा पड़ेगा साथ ही अगर आप ओएस इंस्‍टॉल करना नहीं जानते तो आपको दिक्‍कत भी होगी।

Size does matter

Size does matter

अगर आप ऑफिस या फिर घर के लिए लैपटॉप ले रहे हैं तो बड़ी स्‍क्रीन का लैपटॉप चुने वहीं अगर आप प्रेजेंटेशन या फिर ट्रेवलिंग के हिसाब से लैपटॉप लेना चाहते हैं तो हल्‍का और आकार में छोटा लैपटॉप खरीदें।

Features

Features

एक अच्‍छे लैपटॉप में इंटल और एएमडी का मल्‍टीकोर सीपीयू होना चहिए ताकि वो अच्‍छी स्‍पीड दे इसके अलावा इसमें 3 से 4 यूएसबी स्‍लॉट होने चाहिए।

Watch out

Watch out

कभी भी पूराना लैपटॉप न खरीदें इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे आपको उसमें पुराना ओएस होगा, उसके सभी पार्ट पुराने हो चुके होंगे जिससे उसकी स्‍पीड भी कम होगी। साथ ही इस बात की कोई गारंटी नहीं होगी उसमें आपका पर्सनल डेटा सेफ भी है या नहीं।

 Offer

Offer

लैपटॉप लेने से पहले ऑफरों के चक्‍कर में न पड़ें क्‍योंकि ज्‍यादातर दुकानदार लैपटॉप की सेल बढ़ाने के लिए लैपटॉप ऑफर निकालते हैं

 
Best Mobiles in India

English summary
The Laptop for many people is the only computer they need. Being portable, it becomes essential for many people who utilize it for their productive needs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X