हर एंड्रायड यूज़र को पता होने चाहिए ये 5 शॉर्टकट!

By Agrahi
|

एंड्रायड यूज़र्स की संख्या देश में सबसे अधिक है। एंड्रायड यूज़र्स के लिए फोन में करने को काफी कुछ होता है। फोन में दी गई सुविधाएं आपके कई काम आसान बना देती हैं। हालाँकि एंड्रायड अपडेट के साथ फोन में कई नए फीचर्स जुड़ते ही रहते हैं। हम में से कई लोग एंड्रायड डिवाइस को काफी सालों से इस्तेमाल कर रहे होंगे तो वहीं कुछ नए यूज़र भी होंगे। लेकिन हम इसकी कई खास बातों से अंजान हो सकते हैं।

पहनें टचस्‍क्रीन और घूमें दुनियापहनें टचस्‍क्रीन और घूमें दुनिया

चाहे आप नए एंड्रायड यूज़र हों या पुराने, ऐसे कई शॉर्टकट्स हैं जो आपको नहीं पता होंगे। आज हम बात करेंगे एंड्रायड के ऐसे ही कुछ कमाल शोर्टकट्स की जिन्हें आप जरुर इस्तेमाल करना चाहेंगे। ये शोर्टकट्स हर एंड्रायड यूज़र के लिए जरुरी हो सकते हैं, तो चलिए नजर डालते हैं इन शोर्टकट्स पर-

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की छ: गल्तियांसैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की छ: गल्तियां

बाईपास अनलॉकिंग

बाईपास अनलॉकिंग

इस फीचर के जरिए आपके फोन को पता होगा कि कब फोन का अनलॉक होना सेफ है। साथ ही उस समय यह अनलॉक रहेगा। एक बार जब आप विश्वसनीय स्थान, डिवाइस और वॉईस एड कर लेंगे तब जब भी आपको फोन में कुछ करना हो आप पिन, पैटर्न या पासवर्ड जो स्किप कर पाएंगे।

टेक्स्ट से कॉल रिजेक्ट

टेक्स्ट से कॉल रिजेक्ट

आपका फोन कॉलर्स को खुद बता सकता है कि आप कॉल का जवाब नहीं दे सकते हैं। इसके लिए आप सेटिंग एप में जाकर कॉल पर जाएं, फिर सेट रिजेक्ट मेसेज, क्रिएट, अब टेक्स्ट लिखकर सेव कर दें। अब आप जब भी कॉल रिजेक्ट करना चाहें इस मेसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कांटेक्ट विजेट

कांटेक्ट विजेट

जिन लोगों को आप अधिक कॉल करते हों उनके कांटेक्ट को होम स्क्रीन पर सेव कर लें इससे आपको एड्रेस बुक में उस कांटेक्ट को नहीं ढूंढना होगा।

'ओके गूगल'

'ओके गूगल'

अब आप ओके गूगल से कहीं भी कुछ भी पूछ सकते हैं। इसके लिए आप गूगल सर्च एप में जाकर ओके गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैमरा

कैमरा

कई बार हमें जल्दी से कोई फोटो लेनी होती है। लेकिन फोन का लॉक अनलॉक कर एप्स में जाकर कैमरा ऑन करने तक में सारा सीन ख़राब हो जाता है। इसलिए अब एंड्रायड फोन में आप तुरंत ही कैमरा ऑन कर सकते हैं। लॉक स्क्रीन होने पर भी आपको कैमरे का ऑप्शन दिखेगा उसे लेफ्ट स्वाइप करें, कैमरा ऑन हो जाएगा। यह विकल्प एंड्रायड फोन अलग अलग हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Best android shortcuts every android user should know in hindi. These shortcuts can really help you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X