कहीं आपका वाईफाई कनेक्‍शन कोई चुरा तो नहीं रहा

By Rahul
|

क्‍या आपकी वाईफाई इंटरनेट स्‍पीड कम हो गई है, या फिर अचानक आपके इंटरनेट बिल में एक्‍ट्रा चार्ज आना शुरु हो गया है। इन सबको मतलब है आपके वाईफाई कनेक्‍शन को कोई चोरी छिपे यूज़ कर रहा है।

ऐसा कई बार होता है कि वाईफाई कनेक्‍शन को आसपास से हैक कर लिया जाता है या फिर उसका पासवर्ड लीक होने पर चोरी छिपे कई लोग उसे प्रयोग करना शुरु कर देते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो समय समय पर ये चेक कर सकते हैं कि कहीं आपके वाईफाई कनेक्‍शन को आपके अलावा कोई दूसरा यूज़ तो नहीं कर रहा।

विंडो यूजर

विंडो यूजर

विंडो में वाईफाई कनेक्‍शन चेक करने के लिए सबसे पहले Start में जाएं और Run ऑप्‍शन में जाकर cmd में ipconfig डालकर इंटर का बटन दबा दें।

मैकबुक यूजर

मैकबुक यूजर

अगर आप मैकबुक में अपना वाईफाई कनेक्‍शन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले मैकबुक के एडवांस सेटिंग में जाकर "TCP/IP" टैब पर क्‍लिक करें आपको अपनी आईपी दिख जाएगी। अगर एक आईपी के अलावा कोई दूसरी आईपी भी दिख रही है तो यानी कोई दूसरा भी आपको वाईफाई कनेक्‍शन यूज़ कर रहा है।

 राउटर में चेक करने के लिए

राउटर में चेक करने के लिए

अगर आपको राउटर में इंटरनेट कनेक्‍शन चेक करना है तो इसके लिए अपने राउटर सेटिंग को ब्राउजर में खोलें और स्‍टेट्स ऑप्‍शन में जाकर Attached Devices सलेक्‍ट करें, यहां पर आपको जितनी आईपी दिखेंगी उतने ही पीसी में वाईफाई प्रयोग किया जा रहा है।

क्‍या करें

क्‍या करें

अगर आपका वाईफाई कोई दूसरा बिना जानकारी के शेयर कर रहा है तो इसके लिए बस आपको अपना वाईफाई पासवर्ड बदलना होगा। वाईफाई पासवर्ड बदलते ही आपके अलावा कोई दूसरा वाईफाई प्रयोग नहीं कर सकेगा।

 
English summary
There are many reasons why you'd want to check if an unauthorized party is using your wireless network.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X