घर पर बनाएं ये 10 आईफोन स्‍टैंड

|

क्‍या आप आईफोन यूजर हैं और हर पल उसकी सुरक्षा को लेकर चिन्तित रहते हैं कि कहीं उसमें कोई स्‍क्रेच आदि न पड़ जाएं। इसके लिए, आप काफी चिंतित रहते हैं।

घर पर बनाएं ये 10 आईफोन स्‍टैंड

अगर आप अपने फोन की सुरक्षा चाहते हैं तो उसे हमेशा किसी स्‍टैंड पर रखें इससे उसमें कोई दाग-धब्‍बा या स्‍क्रेच आदि नहीं पड़ेगा।

दो नए बजट स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में रिलायंस, साथ मिलेंगे कई ऑफर्सदो नए बजट स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में रिलायंस, साथ मिलेंगे कई ऑफर्स

आइए जानते हैं किस प्रकार घरेलू सामग्रियों से भी स्‍टैंड को घर पर बनाया जा सकता है:

वाइन कॉर्क स्‍टैंड

वाइन कॉर्क स्‍टैंड

वाइन की खूब सारी कॉर्क को एकत्रित करके चित्रानुसार उन्‍हें आपस में ग्‍लू से चिपका लें और स्‍टैंड तैयार कर लें।

क्रेडिट कार्ड स्‍टैंड

क्रेडिट कार्ड स्‍टैंड

क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड की मदद से स्‍टैंड को तैयार कर लें।

पिलो स्‍टैंड

पिलो स्‍टैंड

आईफोन के लिए चित्राानुसार नन्‍हा सा तकिया बना लें। ये काफी रोचक लगता है।

वूडेन क्रैंक डॉक

वूडेन क्रैंक डॉक

लकड़ी के गट्टों से स्‍टैंड को गियर रूप में तैयार करें। ये काफी क्रिएटिव स्‍टैंड है।

आईफोन के डिब्‍बे से

आईफोन के डिब्‍बे से

आईफोन के डिब्‍बे को कबाड़ में न डालें। बल्कि इसमें होल करके इसे ही स्‍टैंड बना लें।

सीडी स्‍टैंड

सीडी स्‍टैंड

कुछ सीडी को जोड़ लें और उस पर फोन खड़ा करने की जगह बनाएं। ये स्‍टैंड बेकार पड़ी सीडियों से तैयार किया जा सकता है।

क्लिप स्‍टैंड

क्लिप स्‍टैंड

आपके घर में ऑफिस क्लिप होती हैं जिन्‍हें खोलकर इस प्रकार बनाएं कि उनसे स्‍टैंड तैयार हो जाएं।

पुरानी पैकिंग से नया स्‍टैंड

पुरानी पैकिंग से नया स्‍टैंड

पुरानी पैकिंग से स्‍टैंड भी बनाया जा सकता है।

पोलेराइड आईफोन स्‍टैंड

पोलेराइड आईफोन स्‍टैंड

अगर आपके पास पुराने फिल्‍मों का कार्टेज पड़ा हो, तो उसे काटकर ऐसा तैयार करें कि उसमें फोन को फंसाया जा सकें।

रोटरी फोन डॉक

रोटरी फोन डॉक

पुराने डायल फोन को चोगे से हटा दें और वहां पर मोबाइल को रखना शुरू कर दें।


 
Best Mobiles in India

English summary
You might be planning to invest in a stand for your iPhone. In that case, you can try out DIY iPhone stands and docks for your smartphone. Take a look at ten DIY stand ideas that we have come up with from here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X