अपने पीसी में कैसे बनाएं कलरफुल फोल्‍डर

|

अगर आप अपने पीसी में एक ही कलर के फोल्‍डर देख देखकर बोर हो चुके हैं या फिर उनमें से कुछ जरूरी फोल्‍डर को अलग प्‍वाइंट करना चाहते हैं तो हम आपको आज एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने पीसी में हर फोल्‍डर को एक अलग कलर दे सकते हैं। फोल्‍डर को एक अलग कलर देने के लिए सबसे पहले आपको अपने पीसी में फोल्‍डर कलराइज्‍ड एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसकी मदद से आप हर फोल्‍डर को एक अलग कलर दे सकते हैं।

 

first step

first step

कलर रीसाइजर एप्‍लीकेशन को पीसी में डाउनलोड कर लें, जब एप्‍लीकेशन डाउनलोड हो जाए इसके बार एप्‍लीकेशन की सेटअप फाइल यानी Setup.exe फाइल को पीसी में रन करा दें।

एप्‍लीकेशन रन कराने के बाद आपके सामने एप्‍लीकेशन का लाइसेंस और इंस्‍टॉल बटन पर क्लिक कर दें।

second step

second step

एप्‍लीकेशन को रन कराते समय आपको माइक्रोसॉफ्ट डॉट नेट 3.0 फ्रेमवर्क भी इंस्‍टॉल करना पड़ेगा।

third step
 

third step

एप्‍लीकेशन को आगे रन कराने के लिए ‘Yes' ऑप्‍शन पर मार्क लगा कर प्रोसीड कर दें।

जब सॉफ्टवेयर का इंस्‍टालेशन पूरा हो जाएगा तो कुछ इस तरह का पैनल ओपेन होगा।

fourth step

fourth step

एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल होने के बाद अब फोल्‍डर को अपनी पसंद का कलर देने के लिए उस फोल्‍डर में माउस ले जाकर राइट क्लिक करें और जो भी कलर फोल्‍डर में डालना चाहते हैं कलराइज्‍ड एप्‍लीकेशन को सलेक्‍ट करके अपनी पसंद का कलर चुन सकते हैं।

फोल्‍डर से कलर हटाने के लिए

फोल्‍डर से कलर हटाने के लिए

अगर आप सभी फोल्‍डर को पूराने जैसा करना चाहते हैं तो इसके लिए फोल्‍डर में राइट क्लिक करके कनवर्ट टू रीस्‍टोर आरीजनल कलर ऑप्‍शन पर क्लिक कर दें। वो फोल्‍डर पहले जैसा हो जाएगा ।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X