मार्केट नहीं घर पर ही बन जाएंगी ये सभी स्मार्टफोन एक्सेसरीज़!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन यूज़र्स अपने फोन के लिए कई तरह के एक्सेसरीज़ करते हैं। आपको फोन का म्यूजिक एंजॉय करना हो तो स्पीकर्स, फोन की स्क्रीन के लिए सेफ गार्ड और भी काफी कुछ। लेकिन इन सब के लिए आपको मार्केट जो एक्सेसरीज़ मिलेगी उन की कीमत कुछ ज्यादा ही होती है। खासकर तब जब आप यह एक्सेसरीज़ खुद घर पर बना सकते हैं। वो भी कम से रुपए खर्च करके।

व्हाट्सएप पर कैसे हाईड करें अपनी पर्सनल चैट!व्हाट्सएप पर कैसे हाईड करें अपनी पर्सनल चैट!

आज इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने स्मार्टफोन के लिए कैसे इन एक्सेसरीज़ को बना सकते हैं और उनका भरपूर आनंद भी उठा सकते हैं। इन एक्सेसरीज़ में आपका फोन स्टैंड, फोन केस, फोन स्पीकर आई शामिल हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

पोकेमॉन गो खेलते हुए हो रही हैं ये दिक्कतें?पोकेमॉन गो खेलते हुए हो रही हैं ये दिक्कतें?

पोर्टेबल स्पीकर्स

स्मार्टफोन के स्पीकर खरीदने में आप कम से कम 400-500 रुपए तक खर्च करते हैं। लेकिन हम जो तरीका आपको बता रहे हैं उसमें आपको 50 रुपए भी नहीं खर्चने पड़ेंगे। बस थोड़ी मेहनत और हो गया आपका काम।

मोबाइल स्टैंड/होल्डर

इन दिनों लोग फोन को रखने के लिए स्मार्टफोन होल्डर या स्टैंड खरीदना चाहते हैं। जिससे उनका स्मार्टफोन सही जगह पर हो और सेफ हो। लेकिन इसके लिए आपको फालतू खर्चा करने की जरुरत नहीं है। आप बिना कोई रुपए खर्च किए घर पर ये सब बना सकते हैं।

स्क्रीन गार्ड

स्क्रीन गार्ड

फोन खरीदने के बाद स्क्रीन गार्ड एक ऐसी चीज है जिसे लोग सबसे खरीदते हैं। जिससे उनका फोन सेफ रह सके और स्क्रीन पर कोई स्क्रैच न हो पाए। लेकिन आप यह घर पर भी कर सकते हैं। इसके लिए आप एक विनाइल का पीस लेकर उसे फोन की स्क्रीन के शेप में पेपर कटर या चाक़ू से कट कर लें।

पोर्टेबल यूएसबी चार्जर

पोर्टेबल यूएसबी चार्जर

मार्केट में इस तरह के कई प्रोडक्ट हैं जो स्मार्टफोन की बैटरी को बूस्ट करने के काम आती है। आप ऐसा ही घर पर टिन से बना सकते हैं और उसे ट्रिपल ए बैटरी से पॉवर दे सकते हैं। यह आपके फोन की बैटरी को सेव कर सकता है।

हैडफ़ोन, इन बिल्ट रिमोट कंट्रोल के साथ

हैडफ़ोन, इन बिल्ट रिमोट कंट्रोल के साथ

सभी स्मार्टफोन हैडफ़ोन के साथ आते हैं। लेकिन यदि आपको क्वालिटी हैडफ़ोन चाहिए तो आपको उसे खरीदना होगा। लेकिन आप अपने उन्हीं हैडफ़ोन को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के उन्हें ही बेहतर बना सकते हैं।

मिनी चार्जिंग केबल

मिनी चार्जिंग केबल

आप अपनी यूएसबी केबल को खुद ही छोटा कर सकते हैं बजाय इसके की आप नया खरीदें। इससे आपके बैकपैक में जगह भी बचेगी और केबल भी टैंगल नहीं होगी।

सर्दियों में ग्लव्स के साथ फोन

सर्दियों में ग्लव्स के साथ फोन

सर्दियों में आपको ग्लव्स पहनने की जरुरत होती है लेकिन ग्लव्स के साथ आप टचस्क्रीन फोन इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। बार बार ग्लव्स उतरना भी नहीं हो सकता है। इसके लिए आप कीमती टच स्क्रीन ग्लव्स खरीदने के बजाय एक पेंसिल अपने पास रखें और उससे फोन की स्क्रीन को चलाएं।

 

 

स्मार्टफोन कवर

स्मार्टफोन कवर

स्मार्टफोन कवर इन दिनों फैशन में है साथ ही यह आपके फोन को प्रोटेक्ट भी करते हैं, लेकिन यह काफी महंगे भी आते हैं। यदि आप रुपए नहीं खर्चना चाहते हैं तो आप फोन कवर घर पर बना सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
DIY: Top 8 Smartphone Accessories You Can Do On Your Own. Now you don't have to spend money for it. Make Mobile cover, portable speaker all at home in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X