फोन की एलईडी लाइट को ब्लू पेंट किया, तो रिजल्ट कुछ ऐसा आया!

By Agrahi
|

आज का समय टेक्नोलॉजी का है। स्मार्टफोन में हर काम को आसान बनाने के लिए कई तरह की एप्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये एप्स हर उन छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करती हैं जो हमें लाइफ में चाहिए। लेकिन यदि गौर करें तो अब भी ऐसे कई काम हैं जिनके लिए एप्स नहीं हैं। एप नहीं तो क्या ये छोटा सा हैक आपका काफी बड़ा काम कर सकता है।

इन 5 सिंपल स्टेप्स में पाएं अपना माइक्रो सिम!इन 5 सिंपल स्टेप्स में पाएं अपना माइक्रो सिम!

सफाई का शौक हर किसी को होता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके आस-पास सफाई रहे। कई बार हमें जो जगह साफ़ लग रही होती है वो असल में साफ होती नहीं है। यदि हम सफाई जांचने वाले टूल से देखें तो हमें इस बात का अंदाजा लग सकता है। लेकिन अब आप बिना टूल के ये कर सकते हैं।

2016 में वाट्सएप पर होंगे ये 7 एडवांस फीचर्स2016 में वाट्सएप पर होंगे ये 7 एडवांस फीचर्स

क्या आपने ब्लैक लाइट टर्म के बारे में सुना है? नहीं! चलिए हम समझाते हैं।

ब्लैक लाइट

ब्लैक लाइट

इसके जरिए आप वो चीजें भी देख पाते हैं जिन्हें नॉर्मली देखना नामुमकिन है। ब्लैक लाइट में कीटाणु व धूल अधिक चमकती है और साफ दिखाई पड़ती है।

स्मार्टफोन करेगा ये काम

स्मार्टफोन करेगा ये काम

ब्लैक लाइट का ये काम आप अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं। इसके लिस आपको अपने फोन की फ़्लैश लाइट पर टेप लगाना होगा।

टेप लगाकर रंग करें

टेप लगाकर रंग करें

टेप लगाने के बाद आप ब्लू रंग के स्केच से फ़्लैश को कवर कर रहे टेप पर लगा दें। इसे थोड़ी देर सूखने दें।

फिर से वही करें

फिर से वही करें

रंग सूखने के बाद फिर से एक लेयर टेप लगाएं और उस पर फिर से ब्लू कलर करें। फिर इसे सूखने दें।

अब पर्पल रंग लगाएं

अब पर्पल रंग लगाएं

अब एक बार फिर रंग सूखने के बाद एक लेयर टेप की लगाएं और पर्पल रंग से पेंट करें। अब आपका काम हो गया है।

देखें रिजल्ट

देखें रिजल्ट

अब लाइट्स ऑफ करके जिस भी चीज की तस्वीर लेकर सफाई का जायजा लेना चाहते हैं लीजिए। अब उस तस्वीर में आप साफ़ साफ़ देख पाएंगे कि वो जगह कितनी साफ है और कितनी गन्दी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Do you know what happens when you color your phone flash light. No idea? Now we will show you how to do it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X