व्‍हाट्सएप पर फेसबुक फोटो और मैसेज को शेयर कैसे करें

|

अगर आप व्‍हाट्सएप और फेसबुक को हैंडल करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं कि हाल ही में फेसबुक और व्‍हाट्सएप को कनेक्‍ट करने का फीचर यूजर्स को दिया गया है।

व्‍हाट्सएप पर फेसबुक फोटो और मैसेज को शेयर कैसे करें

फेसबुक की ब्राउजिंग करते समय, आप देखते हैं कि कई लोग आपको टैग कर देते हैं या कई तस्‍वीरें आपके सामने होती हैं जिनमें बेहद ही सुंदर संदेशों को पेश किया गया होता है, आप उन्‍हें किसी व्‍यक्ति विशेष को भेजना चाहते हैं या दोस्‍तों को ग्रुप में भेजना चाहते हैं तो अब यह काम बिल्‍कुल आसान हो गया है।

1 रुपए में ये कंपनी दे रही है 300 मिनट की कॉल1 रुपए में ये कंपनी दे रही है 300 मिनट की कॉल

व्‍हाट्सएप पर एफबी की इमेज को शेयर करने के लिए आप निम्‍न स्‍टेप को फॉलो करें:

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

शेयर

शेयर

किसी भी पिक्‍चर पर शेयर में जाकर उसे व्‍हाट्सएप के साथ शेयर करना आसान होता है। यह काफी सरल प्रक्रिया है। लेकिन, भविष्‍य में कम्‍पनी इस पर अन्‍य काम करने के बारे में विचाराधीन है।

एक्‍सटरनल ऑप्‍शन

एक्‍सटरनल ऑप्‍शन

अगर कोई डायरेक्‍ट ऑप्‍शन नहीं है तो एक्‍सटरनल ऑप्‍शन को भी शेयर किया जा सकता है। इसकी मदद से एफबी की इमेज को व्‍हाट्सएप पर भेजा जा सकता है। आप चाहें तो मेल आदि भी कर सकते हैं।

फीचर

फीचर

आप इमेज पर ऊपर की ओर तीन डॉट देखें। उसमें सेव इमेज, शेयर एक्‍सटरनल और आई डोंट लाइक दिस फोटो; के विकल्‍प दिए जाते हैं। आप शेयर एक्‍सटरनल ऑप्‍शन पर जाएं और आपको जिस भी सोशल प्‍लेटफॉर्म पर इसे भेजना हो, उस पर भेज दें।

व्‍हाट्सएप बेव

व्‍हाट्सएप बेव

व्‍हाट्सएप बेव का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है, अगर आप पीसी या लैपटॉप में इसका यूज कर रहे हैं। आपको इसके लिए इमेज को ओपन करके सेव कर लेना होगा और बाद में एप को ओपन करके उससे वहां अटैच करना होगा।

कॉपी

कॉपी

अगर आपको कोई मैसेज भेजना है तो लॉन्‍ग प्रेस करके मैसेज को कॉपी कर लें और उसके बाद उसे व्‍हाट्सएप में जिसे भेजना हो, वहां पेस्‍ट कर दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook has no separate feature to share Facebook photos and messages on WhatsApp. But, you can use the share external option to do the same as it will let you share the Facebook photos and messages via different platforms. Read more...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X