ट्रुकॉलर से कैसे हटाएं अपना नम्‍बर

|

हम भी में से ज्‍यादातर लोगों के फोन में ट्रुकॉलर होता है। एक प्रकार की एप होती है जिसकी मदद से किसी भी अजनबी नम्‍बर के बारे में जानकारी ली जा सकती है कि वह नम्‍बर किस कम्‍पनी और किस क्षेत्र का है। इस एप की मदद से कॉल या किसी विशेष नम्‍बर को ब्‍लॉक भी कर सकते हैं।

 
ट्रुकॉलर से कैसे हटाएं अपना नम्‍बर

इस एप को इस्‍तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने फोन में इंस्‍टॉल करना होता है और उसके बाद खुद की डिटेल डालनी होती है। इसके बाद, आपको रजिस्‍ट्रेशन करना होता है, यह बिल्‍कुल मुफ्त प्रक्रिया होती है जिसमें मात्र इंटरनेट डेटा का इस्‍तेमाल होता है। जब आप खुद को रजिस्‍टर करते हैं या कोई आपका नम्‍बर अपनी डायरेक्‍ट्री में सेव करता है तो आपकी डिटेल भी ट्रुकॉलर पर सेव हो जाती है।

इन डाटा प्लान के रेट उड़ा देंगे आईडिया-एयरटेल यूज़र्स के होश!इन डाटा प्लान के रेट उड़ा देंगे आईडिया-एयरटेल यूज़र्स के होश!

कई लोग चाहते हैं कि वो ट्रुकॉलर से अपने नम्‍बर को डिलीट कर दें, लेकिन ऐसा किस तरह कर सकते हैं इसके बारे में उन्‍हें कोई खास जानकारी नहीं होती है। क्‍योंकि किसी के द्वारा भी नम्‍बर के सेव करने पर ट्रुकॉलर के डेटाबेस में आपकी जानकारी एकत्रित हो ही जाती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप किस प्रकार ट्रुकॉलर से अपने नम्‍बर को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एकाउंट ही ट्रुकॉलर से डिएक्‍टीवेट करना होगा। आप अपने नम्‍बर को निम्‍न प्रकार से हटा सकते हैं:

 

ट्रुकॉलर एकाउंट को डिएक्‍टीवेट करना -

1. सबसे पहले एप को ओपन करें।

2. आपको बांई ओर तीन हॉरीजॉन्‍टल लाइन दिखाई दे रही होगी।

3. सेटिंग पर जाएं > वहां आपको विकल्‍प दिखेगा।

4. डिएक्‍टीवेट कर दें।

अपने नम्‍बर को ट्रुकॉलर से हटाना -

1. ट्रुकालर के अनलिस्‍ट पेज पर जाएं।

2. अपने मोबाइल नम्‍बर को कंट्री कोड के साथ दर्ज करें।

3. अनलिस्टिंग के लिए किसी भी विकल्‍प का चयन करें।

4. वेरिफिकेशन बॉक्‍स में शब्‍द/नम्‍बर को टाइप करें।

5. अनलिस्‍ट पर क्लिक करें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Most of us have Truecaller app on our smartphone, which is used to check or identify the caller, spam and much more. For the uninitiated, Truecaller is the app available in most of the mobile platform and desktop as well that shows you the contact details of unknown number calling you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X