गूगल हैंगआउट की मदद से विदेशों में कैसे करें फ्री कॉल

|

क्‍या आप विदेश में किसी को कॉल करना चाहते हैं वो भी फ्री, गूगल इंडिया की मोबाइल हैंगआउट ऐप के जरिए आप दुनिया में कहीं भी फ्री कॉल कर सकते हैं। गूगल हैंगआउट ऐप एंड्रायड और आईओएस डिवाइसेस पर फ्री डाउनलोड की जा सकती है। फिलहाल गूगल ने अपने ब्‍लॉग में कहा है कि हैंगआउट ऐप के जरिए अमेरिका और कनाडा में फ्री कॉल की जा सकता है इसके अलावा दूसरे देशों के कॉल रेट भी काफी कम हैं।

कॉल के अलावा यूजर टेक्‍ट मैसेज भी फ्री भेज सकता है। गूगल के अनुसार ऐप के जरिए दुनिया भर के 24 देशों में फ्री कॉल की जा सकती है इन देशों में साउथ कोरिया, ब्राज़ील, इंडोनेशिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, जापान, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, डोमिनिकन रिपब्लिक, पेरू, पोलैंड, रूस स्पेन, स्वीडन, यूके और यूएसए शामिल हैं। फ्री कॉल के लिए आपको पहला मिनट फ्री मिलेगा जो कॉल के समय आपकी स्‍क्रीन में चलता रहेगा।

कैसे करें अपने मोबाइल से फ्री कॉल

1

1

सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्‍ले स्‍टोर को ओपेने करें। 

2

2

गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाने के बाद उसके सर्च बॉक्‍स में गूगल हैंगआउट ऐप सर्च करें। 

3

3

अगर आपके फोन में पहले से गूगल हैंगआउट इंस्‍टॉल है तो ऐप में इंस्‍टॉल ऑप्‍शन दिखेगा। कुछ स्‍मार्टफोन्‍स में हैंगआउट प्री लोड आता है। अगर ऐप इंस्‍टॉल नहीं हैं तो इंस्‍टॉल ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें ।

4

4

एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल होने के बाद ओपेन ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

5

5

एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल होने के बाद उसे ओपेन करें, आपके सामने दो ऑप्‍शन आएंगे। सेटिंग और ओके, अगर आपके फोन में कांटेक्‍ट सेव है तो यहां पर आपको सारे कांटेक्‍ट नंबर दिख जाएंगे। 

6

6

ऐप की मदद से आप अपने फोन से दोस्‍तों को मैसेज भी भेज सकते हैं। 

7

7

अगर आप कॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले कांटेक्‍ट सलेक्‍ट करें। 

8

8

या फिर सीधे अपना कॉल करने वाले का नंबर लिख कर कॉल कर सकते हैं। पहले मिनट तक आपको फ्री कॉल सर्विस मिलेगी इसके बाद आपको अपनी ऐप में कॉल क्रेडिट डालना होगा। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Google has announced something new that users of Google Hangouts in India will like. The Hangouts app on smartphones will now allow Indian users to stay connected by voice with users from around the world.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X