फेसबुक मैसेंजर के सीक्रेट इनबॉक्स फोल्डर को ऐसे करें एक्सेस!

By Agrahi
|

फेसबुक सभी की फेवरेट है। इसकी लोकप्रियता सीमाओं के परे है। इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म को दुनिया भर के लोगों ने पसंद किया और अपनाया है। यही वजह है कि यह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट सबसे ऊपर है। यूं तो इस साइट के ढेर सारे फीचर्स हैं, लेकिन फेसबुक की मैसेंजर सर्विस इन सभी में सबसे ऊपर है। इस सर्विस के माध्यम से आपस में बातचीत की जा सकती है, फोटो और मीडिया फाइल्स भी शेयर की जा सकती हैं।

फोन हैंग हो रहा है तो अभी कर दें रीसेट!फोन हैंग हो रहा है तो अभी कर दें रीसेट!

इस सेवा के माध्यम से कोई भी जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में है, उससे आप बात कर सकते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में तो एड नहीं होते लेकिन वे आपको मैसेज भेजना चाहते हैं। उस तरफ से तो आपको मैसेज भेज दिया जाता है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत सेटिंग्स के कारण आप उस सन्देश को नहीं देख पाते। लेकिन कुछ ट्रिक्स हैं, जिनके माध्यम से आप उस इनबॉक्स फोल्डर तक पहुँच सकते हैं, जहाँ ये सारे मैसेज स्टोर होते हैं।

दूरदर्शन ने शुरू की स्मार्टफोन पर फ्री टीवी की सेवा!दूरदर्शन ने शुरू की स्मार्टफोन पर फ्री टीवी की सेवा!

इन ट्रिक्स की मदद से आप यह जान सकते हैं कि किसने आपको क्या सन्देश भेजा है। जानते हैं इस सीक्रेट इनबॉक्स फोल्डर को एक्सेस करने का तरीका:

देखिए मार्क जुकरबर्ग के आलिशान घर की ये अनदेखी तसवीरें!देखिए मार्क जुकरबर्ग के आलिशान घर की ये अनदेखी तसवीरें!

#1 step

#1 step

फेसबुक के इनबॉक्स मैसेंजर को देखने के लिए सबसे पहले आपको मैसेंजर ऐप ओपन करना होगा। अगर आपके फोन में ये ऐप नहीं हैं, तो आप इन्हें आसानी से प्ले स्टोर या किसी अन्य प्लेटफार्म से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीँ फेसबुक द्वारा भी मैसेंजर की लिंक उपलब्ध कराई जाती है।

#2 step

#2 step

फेसबुक का मैसेंजर ऐप ओपन करने के बाद आपको सेटिंग पर टैप करना होगा। सेटिंग पर टैप करने के बाद ही आप सीक्रेट इनबॉक्स को देख पाएंगे।

#3 step
 

#3 step

सेटिंग पर टैप करने के बाद आपको पीपल का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करें और प्रोसेस को आगे बढ़ाएं।

#4 step

#4 step

इसके बाद आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे। इनमें से आपको मैसेज रिक्वेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

#5

#5

इसके बाद आपको "सी फिल्टर्ड रिक्वेस्ट" को सिलेक्ट करना होगा। इसे सिलेक्ट करने पर आपको वे सारे मैसेज दिख जाएंगे, जिनकी नोटिफिकेशन आपको नहीं मिली थी। तो हो गया ना काम आसान।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

SHOCK: तो इसलिए आईफोन खरीदना हो सकता है आपकी सबसे बड़ी गलती!

दूरदर्शन ने शुरू की स्मार्टफोन पर फ्री टीवी की सेवा!

एयरटेल 4जी गर्ल का ऐसा हॉट अवतार नहीं देखा होगा आपने!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ते रहें हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X