कैसे हाइड करें फेसबुक चैट लास्‍टसीन

By Aditi
|

पिछले कुछ महीनों पहले, फेसबुक ने एक फीचर लांच किया था, जिसमें आपके द्वारा भेजे गए किसी भी मैसेज का लास्‍टसीन आसानी से देखा जा सकता था। यानि टाइम के सथ आपका मैसेज, डिलीवर होता था। चूंकि इससे पहले आप सिर्फ इतना देख सकते थे कि आपका दोस्‍त ऑनलाइन है या नहीं, ऐसे में ये फीचर सभी यूजर्स को बहुत कमाल का लगा।

कैसे हाइड करें फेसबुक चैट लास्‍टसीन

वहीं एक क्‍लास ऐसा भी है जिसे इस फीचर से ख़ासी दिक्‍कत है, उन्‍हें लगता है कि ये उनकी निज़ता में दख़ल है। अरे भाई... परेशान न हों। फेसबुक ने आपके लिए भी एक उपाय सोच कर रखा है। आप अपने लास्‍टसीन को ही हाइड कर दें ताकि कोई ये न जान पाएं कि पिछली बार आपने कब मैसेंजर या एफबी को चेक किया था।

रिलायंस जियो 4जी सिम को ऐसे करें एक्टिवेट!रिलायंस जियो 4जी सिम को ऐसे करें एक्टिवेट!

फेसबुक चैट के लास्‍टसीन को हाइड करने के लिए आपको तीन स्‍टेप को फॉलो करना होगा, जोकि निम्‍न प्रकार हैं:

कैसे हाइड करें फेसबुक चैट लास्‍टसीन

स्‍टेप 1. क्रोम ब्राउजर को ओपन करना:

इस ट्रिक पर काम करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्‍तेमाल करना है, किसी अन्‍य ब्राउजर पर लास्‍टसीन हाइड करने की ये ट्रिक काम नहीं करेगी। उसके बाद आपको फेसबुक की साइट को ओपन करना होगा। पीसी हो या लैपटॉप या फिर मोबाइल; तीनों में ही आपको ये प्रक्रिया करनी होगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कैसे हाइड करें फेसबुक चैट लास्‍टसीन

स्‍टेप 2. 'Unseen' एक्‍सटेंशन को डाउनलोड करना:

अब आप, क्रोम से एक्‍टेंशन 'Unseen' को डाउनलोड करना होगा। आपको सिर्फ इसे एक क्लिक मात्र से डाउनलोड करना होगा और इसके बाद इसे क्रोम में एड़ करना होगा।

20,000 रु से कम में खरीदें आईफोन 7 और पाएं एक साल की फ्री कॉलिंग20,000 रु से कम में खरीदें आईफोन 7 और पाएं एक साल की फ्री कॉलिंग

स्‍टेप 3. एनेबल करें और फेसबुक लास्‍टसीन को हाइड करें:

इस एक्‍सटेंशन को एनेबल करना होगा, जोकि एड करने के बाद अपने आप हो जाएगा। इसके बाद, आपको एक मैसेज मिलेगा, इसके बाद आपका लास्‍टसीन स्‍टेटस किसी भी सेंडर के पास नहीं जाएगा। क्‍योंकि ये एक्‍सटेंशन आपके लास्‍टसीन को सभी के लिए ब्‍लॉक कर देता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Some months ago, Facebook introduced a feature where you can see the last seen time of a particular message you sent. Previously, we used to have only a feature where you can see when the person was active [hours or minutes ago].

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X