कॉल के दौरान एंड्रायड फोन में ऐसे सेव कर सकते हैं नंबर

By Agrahi
|

कॉल के दौरान नंबर सेव करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होता होगा। कई बार ऐसा होता है कि हम कॉल के समय ही डायलर में नंबर टाइप करते हैं लेकिन जैसे ही कॉल पूरी होती है नंबर गायब हो जाता है। जबकि एंड्रायड फोन आप यह आसानी से कर सकते हैं।

इन्वेन्टर ने बनाया 'भूतिया फोन', केवल आप ही देख पाएंगे इसे!इन्वेन्टर ने बनाया 'भूतिया फोन', केवल आप ही देख पाएंगे इसे!

जी हां! एंड्रायड फोन में आप आराम से कॉल के दौरान ही नंबर सेव कर सकते हैं। इसके लिए एंड्रायड प्लेटफ़ॉर्म पर एक शानदार एप मौजूद है। आइए आपको बताते हैं कि इस एप से आप कैसे नंबर सेव कर पाएंगे।

पैसे बचाना चाहते हैं? फेसबुक करेगा मदद!पैसे बचाना चाहते हैं? फेसबुक करेगा मदद!

कॉल राइटर एप इस्तेमाल

कॉल राइटर एप इस्तेमाल

एंड्रायड यूजर सबसे पहले अपने फोन में कॉल राइटर एप को डाउनलोड कर उसे इंस्टॉल कर लें।

कस्टमाइज करें

कस्टमाइज करें

जब आप एप को खोलेंगे, आपको एक तीन लाइन का साइन बटन मिलेगा। सेटिंग्स में जाकर आप एप को अपनी तरह से कस्टमाइज कर पाएंगे।

एक टैप से सेव करें

एक टैप से सेव करें

आप भी कॉल करेंगे या कॉल रिसीव करेंगे तो आप एक डायलर स्क्रीन पर देखेंगे। आपको जब भी कुछ सेव करना है तो आप इस पर टैप कर सकते हैं।

सेव हो चुका है आपका कांटेक्ट

सेव हो चुका है आपका कांटेक्ट

जैसे ही कॉल ख़त्म होगी, लिखा हुआ नोट खुद ही सेव हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Saving a contact during phone can be real pain for you but not now. Here's How You Can Save a Number During A Phone Call On Android.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X