इन स्टेप्स को फॉलोकर बिना इंटरनेट चैक करें जीमेल अकाउंट

हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए बिना इंटरनेट के भी जीमेल चला सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल क्रोम का एक एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा।

By Neha
|

सभी इंटरनेट यूजर्स के लिए जीमेल बेहद जरूरी फीचर है। इसमें यूजर्स न सिर्फ मेल चैक करते हैं, बल्कि अन्य फीचर्स की मदद से बाकी काम भी निबटाते हैं। हालांकि यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब कोई जरूरी मेल चैक करना हो, लेकिन इंटरनेट न हो। ऐसे में जीमेल यूजर्स परेशान हो जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता है कि मेल कैसे चैक करें या उसका रिप्लाई कैसे दें।

इन स्टेप्स को फॉलोकर बिना इंटरनेट चैक करें जीमेल अकाउंट

अगर आपने भी कभी इस दिक्कत का सामना किया है, तो और परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट जीमेल अकाउंट कैसे चैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

#1

#1

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम का एक एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा। इसका नाम Gmail Offline है। इस एक्सटेंशन के जरिए यूजर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप की मदद से आप कहीं भी बिना इंटरनेट के जीमेल आईडी को एक्सेस कर सकते हैं।

#2

#2

इसे डाउनलोड करने के लिए गूगल क्रोम पर जाकर www.google.com टाइप करें। इसके लिए राइट साइड में टॉप पर क्लिक कर सेटिंग्स ऑप्शन चुनें।

#3

#3

सेटिंग्स में जाकर extensions पर क्लिक करें। अगर ये ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है, तो more tools में जाकर ये ऑप्शन देखें और इस पर क्लिक करें।

#4

#4

अब more extensions पर जाएं और यहां सर्च बॉक्स में Gmail Offline पर क्लिक करें।

#5

#5

इसके बाद इसे add to chrome कर दें। अब ये आपके पीसी और लैपटॉप में इंस्टॉल हो जाएगा और आप बिना इंटरनेट के भी अपने ईमेल एक्सेस कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Gmail Offline a free Chrome web app, which allows you to access your Gmail account without any Internet connection.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X