ल्‍यूमिया में कैसे एक्टिीवेट करें रिलायंस जियो सिम

By Aditi
|

रिलायंस जियो का सिम खरीदने में हर किसी को जल्‍दी मची हुई है। भारत में इन दिनों कई सारे लोग, लाइन में लग-लगकर सिम को खरीद रहे हैं और इसे अपने फोन में डालने की कोशिश में लगे हुए है।

ल्‍यूमिया में कैसे एक्टिीवेट करें रिलायंस जियो सिम

यह रिलायंस की स्‍ट्रेटजी ही है कि ये सिम, हर प्रकार के स्‍मार्टफोन में नहीं लगते हैं और यूजर्स परेशान हो जाते हैं।

बंपर डिस्काउंट: अब करें जमकर खरीदारीबंपर डिस्काउंट: अब करें जमकर खरीदारी

ल्‍यूमिया में कैसे एक्टिीवेट करें रिलायंस जियो सिम

अगर आपके पास नोकिया ल्‍यूमिया है और आप इसमें रिलायंस जियो का सिम डालना चाहते हैं तो निम्‍न स्‍टेप को फॉलो करें, आपको सफलता मिलेगी और आप जियो की सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगें।

स्‍टेप 1: सबसे पहले अपने डेस्‍कटॉप पर बकस्‍टॉक को इंस्‍टॉल करें।

स्‍टेप 2: रिलायंस जियो एप को डाउनलोड करें।

अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल : अपने फेवरेट स्मार्टफोन खरीदें वो भी आधी कीमत में!अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल : अपने फेवरेट स्मार्टफोन खरीदें वो भी आधी कीमत में!

ल्‍यूमिया में कैसे एक्टिीवेट करें रिलायंस जियो सिम

स्‍टेप 3: जब ये एप डाउनलोड हो जाएं तो इसे ब्‍लूस्‍टॉक पर इंस्‍टॉल कर लें।

स्‍टेप 4: इसके लिए यूजर को आईएमईआई चेंजर एप को डाउनलोड करने की जरूरत भी पड़ती है और ब्‍लूस्‍टॉक के आईएमईआई को बदल दें।

स्‍टेप 5: अब अपने वाई-फाई को बंद कर दें या मोबाइल डेटा को बंद कर दें।

स्‍टेप 6: इतना करने के बाद, अपने माईजियो एप को ब्‍लूस्‍टॉक पर ऑन करें और जियो सिम ऑप्‍शन पर टैप करें।

ल्‍यूमिया में कैसे एक्टिीवेट करें रिलायंस जियो सिम

स्‍टेप 7: एक बार कोड आपके सामने आएगा, आप इसका स्‍क्रीन शॉट ले लें।

स्‍टेप 8: इसे अपने नोकिया ल्‍यूमिया फोन में ट्रांसफर कर लें।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ल्‍यूमिया में कैसे एक्टिीवेट करें रिलायंस जियो सिम

स्‍टेप 9: अब आप अपने नजदीकी जियो मोबाइल स्‍टोर पर जाएं और इसे बारकोड स्‍क्रीन शॉट दिखाएं।

स्‍टेप 10: आपका काम हो गया। अपने सिम के एक्टिीवेट होने की प्रतीक्षा करें और उसके आप आनंद उठाएं।

आप निम्‍न नोकिया फोन में इसे एक्टिीवेट कर सकते हैं:

लूमिया 950

लूमिया 640

लूमिया 950XL

लूमिया 640 एक्स्ट्रा लार्ज

लूमिया 550

लूमिया 735

लूमिया 830

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio SIM can only be used in VoLYF phones is now an old story. Here's how Lumia users can activate Jio SIM on their handsets.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X