केवल दो स्टेप में लें एंड्रायड फोन से कॉन्टेक्ट्स का बैकअप!

By Amit
|

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स अपने शानदार फीचर्स और कम दामों के कारण लोगों की पसंद बने हुए हैं। हालांकि, समय-समय हमें यह सुझाव दिया जाता है कि आप अपने डाटा का नियमित रूप से बैकअप लेकर उसको द्वारा सुरक्षित रखते रहें।

स्‍मार्टफोन जिनके फीचर हैरान कर देंगे आपकोस्‍मार्टफोन जिनके फीचर हैरान कर देंगे आपको

कान्टैक्ट्स किसी के स्मार्टफोन में सबसे महत्वपूर्ण डाटा होता है। अनेक बार आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस को खो देते हैं या फिर वह अचानक गलती से फॉर्मेट हो जाता है तो कान्टैक्ट्स डिलीट हो जाते हैं। ऐसे में, मोबाइल बैकअप आपके लिए वरदान साबित होगा।

एंड्रायड यूजर्स के लिए 10 बेहतरीन डिक्शनरी ऐप्सएंड्रायड यूजर्स के लिए 10 बेहतरीन डिक्शनरी ऐप्स

आप भी यदि अपने स्मार्टफोन का बैकअप लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप अपने कान्टैक्ट्स का एंड्रॉयड मोबाइल से बैकअप ले सकते हैं वो भी के दो आसान तरीकों से।

पहला तरीका

पहला तरीका

एंड्रायड कान्टैक्ट्स का बैकअप लेने का यह सबसे आसान तरीका है बस इसके लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगाः-

#1

#1

अपने डिवाइस पर कान्टैक्ट्स एप्लिकेशन खोलें और सेटिंग विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपके सामने मेनू के अंतर्गत विकल्पों की एक सूची दिखेगी। यहां पर आप इंपोर्ट/ एक्सपोर्ट मेनू पर कि क्लिक करें।

#2

#2

यहां एक दूसरा मेनू ओपन हो जाएगा और आपको यहां पर 'सपोर्ट टू एसडी कार्ड' का चुनाव करन होगा।
यहां पर आप अपने एंड्रायड कान्टैक्ट्स का बैकअप एसडी कार्ड पर ले सकते है ताकि आप अपने एसडी कार्ड मेनू से फ़ाइल को एक्सेस कर सके और इसे सेव कर सकें अपने लैपटॉप या पीसी में ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने में इसका उपयोग किया जा सके।

दूसरा तरीका

दूसरा तरीका

इन चरणों को अपनाकर आप अपने आप जीमेल अकाउंट में आप अपने एंड्रॉयड कान्टैक्ट्स का बैकअप ले सकते हैं

#1

#1

अपने एंड्रॉयड डिवाइस की सेटिंग मेनू खोलें और एकाउंट या एकाउंट और सिंक मेनू पर क्लिक करें।

#2

#2

जीमेल खाते में जाकर सिंक कान्टैक्ट्स विकल्प की जाँच करें। यह कुछ मिनट के बाद सिंक हो जाएगा।
फिर, आप पीसी पर जीमेल खाता खोले और कान्टैक्ट्स को सेलेट करें जिनका आप बैकअप लेना चाहते हैं। अब मोर बटन पर क्लिक करें और एक्सपोर्ट विकल्प चुनें। अब आप कान्टैक्ट्स को रेडियो बटन का चयन करके और वीकार्ड फॉरमेट चुन कर अपने पीसी में सेव कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Backup Android Contacts to SD Card and Gmail in a few Easy Steps!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X