ऐसे बुक करें सस्ती फ्लाइट, ये है बेस्ट तरीका

छुट्टियां प्लान कर रहे हैं तो ऐसे बुक करें सस्ती फ्लाइट्स।

By Agrahi
|

आज नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल ट्रेवल करना भी आसान हो गया है। इन दिनों फ्लाइट टिकेट भी काफी सस्ते ही चुके हैं। लेकिन यह और भी सस्ते हो सकते हैं यदि आप जानते हों कि कैसे बेस्ट फ्लाइट साच करनी चाहिए।

 

आज हम आपसे कुछ इसी तरह के ट्रिक्स शेयर कर रहे हैं, जो आपके ट्रेवल को और मजेदार बना देंगे। आपको बस कुछ आसान सी चीजों का ध्यान रखना होगा।

ऐसे बुक करें सस्ती फ्लाइट, ये है बेस्ट तरीका

वैसे तो फ्लाइट बुक करते हुए कोई कैलकुलेटर काम नहीं आता है, लेकिन कई बार फ्लाइट्स के दाम काफी कम हो जाते हैं। यही वो टाइम है जब आपको भी अपने फ्लाइट्स बुक करने चाहिए।

डेढ़ से दो महीने पहले

डेढ़ से दो महीने पहले

जब भी आप कोई हॉलिडे प्लान कर रहे हों, तो बेहतर होगा कि आप करीब डेढ़ से दो महीने पहले फ्लाइट टिकट्स देखें। इस टाइम पर आपको सबसे बेस्ट प्राइस मिलने चांसेज़ बढ़ जाते हैं।

मिड जनवरी से मार्च के शुरू में देखें टिकट्स

मिड जनवरी से मार्च के शुरू में देखें टिकट्स

ऐसा देखा गया है कि फ्लाइट टिकट्स मिड जनवरी से मार्च के शुरू तक काफी कम होते हैं। तो यादी आपका ट्रेवल टाइम इसके पास है तो आप यह फायदा ले सकते हैं।

मंगलवार और बुधवार
 

मंगलवार और बुधवार

लो प्राइस में फ्लाइट टिकट्स खरीदने का एक और अच्छा तरीका है मंगलवॉर और बुधवार। अन्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों टिकट्स सस्ते होते हैं।

इंटरनेशनल ट्रिप के लिए बेस्ट

इंटरनेशनल ट्रिप के लिए बेस्ट

यदि आप कोई इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो एयरफेयरवॉचडॉग पर आपको बेहतर डील्स मिल सकती हैं। यह साईट आपको लो प्राइस अलेर्ट्स भी देती है। फेसबुक पर आप सीक्रेटफ्लाइंग पेज को फॉलो कर सकते हैं, इस पर भी आपको कई अच्छे डील्स मिलेंगे।

24 घंटे का रूल

24 घंटे का रूल

जो फ्लाइट आप बुक कर चुके हैं उसे अगली सुबह एक बार फिर से चेक करें। कई बार सर्च इंजन फ़िल्टर सेट कर आपको कम कीमत के सस्ते फ्लाइट टिकट्स दिखाते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to buy air ticket in a cheaper price? Here is how to search for it. Read more detail about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X