वाट्स एप में कैसे बदलें अपना फोन नंबर

By Rahul
|

क्‍या आप अपने वाट्स एप का नंबर बदलना चाहते हैं, अक्‍सर जब भी हमें वाट्स एप में नंबर बदलना होता है तो हम उसे फिर से इंस्‍टॉल करके नया नंबर डालते हैं। लेकिन इसके लिए आपको न तो नया वाट्स एप इंस्‍टॉल करना है और न ही पुराने वाट्स एप को डिलीट करने की जरूरत है।

 

अगर आप अपने फोन का सिम बदल रहे हैं या फिर किसी दूसरे नंबर से वाट्स एप अपने पूराने फोन में चलाना चाहते हैं तो इसके लिए वाट्स एप की सेटिंग में जाकर नंबर बदल सकते हैं।

अपने वाट्स एप का नंबर बदलने के लिए नीचे दी गई स्‍टेप फॉलो करें

1

1

सबसे पहले अपने फोन में वाट्स एप को ओपेन और उसके सेटिंग ऑप्‍शन में जाएं।

2

2

वाट्स एप की सेटिंग ऑप्‍शन में जाने के बाद एकाउंट ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

3

3

एकाउंट में क्‍लिक करते ही आपके सामने Change number का ऑप्‍शन दिखेग जिसे सलेक्‍ट करें।

4
 

4

चेंज नंबर पर क्‍लिक करने के बाद आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमें नंबर बदलने पर आपके एकाउंट की सेटिंग, ग्रुप सेटिंग भी बदल जाएंगी साथ ही जिस नंबर पर आप वाट्स एप प्रयोग करने जा रहे हैं उसमें एक कंफर्मेशन मैसेज भी आएगा।

5

5

ऊपर दिए गए नेक्‍ट ऑप्‍शन पर क्‍लिक करने पर आपके सामने दो खाली स्‍थान आएंगे जिसमें से पहले स्‍थान पर अपना पुराना वाट्स एप नंबर लिखना होगा और नीचे दिए गए स्‍थान पर नया नंबर जिसमें आप वाट्स एप प्रयोग करने जा रहे हैं।

6

6

पुराने और नए नंबर भरने के बाद ऊपर दिए गए Done ऑप्‍शन पर क्लिक कर दीजिए आपका वाट्स एप नंबर बदल जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you’ve changed phone numbers but kept the same phone, you don’t need to uninstall and reinstall WhatsApp just to change numbers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X