चार्जर नहीं है, तो सेब से करें फोन चार्ज!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन हर दिन एडवांस होते जा रहे हैं। इनमें किसी नए फीचर को पुराना होने में ज्यादा देर नहीं लगती। लेकिन इतने एडवांस फीचर होने के बाद भी हर फोन में एक समस्या काफी कॉमन है, और वो है फ़ोन चार्जिंग की।

सस्ते का भी बाप, लो आ गया 99 रुपए का स्मार्टफोन!सस्ते का भी बाप, लो आ गया 99 रुपए का स्मार्टफोन!

आपका स्मार्टफोन कितना भी स्मार्टफोन हो, मगर चार्जिंग के मामले में इनकी स्मार्टनेस थोड़ी फीकी पड़ जाति है। हालाँकि फोन कंपनियां भी ज्यादा से ज्यादा पॉवर की बैटरी देकर इस कमी को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन फोन इतने एप्स इस्तेमाल करते हैं कि बैटरी 2000 mAh की हो या 4000 mAh, एक दिन से ज्यादा टिकना मुश्किल होता है।

भारत पहुंचे टिम कुक, सबसे पहले गए सिद्धिविनायक मंदिर!भारत पहुंचे टिम कुक, सबसे पहले गए सिद्धिविनायक मंदिर!

चार्जिंग की समस्या से निपटने के लिए मार्केट में कई तरह पॉवर बैंक उपलब्ध हैं, लेकिन इनको चार्ज करने के लिए आपको इलेक्ट्रिसिटी चाहिए होगी। जो कि ट्रेवल के दौरान या घर से बाहर मुमकिन नहीं हो पता है। चलिए अब हम आपको बताते हैं इस समस्या का समाधान। इस समस्या का समाधान है बिना बिजली के, बिना चार्जर के फोन चार्ज करना, मगर वो कैसे? अरे ये जानने के लिए तो आपको नीचे दी स्लाइडर को देखना होगा।

#1

#1

यदि आपके पास चार्जर नहीं है, या फिर चार्ज के लिए करंट नहीं या फिर आप ऐसी जगह जहाँ फोन चार्ज करने के लिए कुछ नहीं है तब आपको चाहिए बस एक सेब!

#2

#2

जी हां! आप सेब से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक सेब, डाटा केबल और अपना फोन चाहिए।

#3

#3

अब आप अपने फोन को डाटा केबल से जैसे कनेक्ट करते हैं वैसे ही करें।

#4

#4

वहीँ केबल का दूसरा हिस्सा आपको सेब पर लगाना है, आप देखेंगे कि आपका फोन चार्ज होना शुरू कर देगा।

#5

आप इसे यहाँ दी वीडियो में देखकर भी कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you don't have a charger then you can charge your phone with an apple.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X