बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!

By Super
|

स्मार्टफोन हमारा प्रमुख साथी बन चुका है। आज के समय में बिना स्मार्टफोन के रहना बहुत मुश्किल काम है। प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ आदि में भी मोबाइल हमें दूसरों से जोड़े रखता है। पर मोबाइल को चार्ज करने क लिए बिजली की जरूरत पड़ती है और हमारे देश में बिजली की कटौती एक बड़ी समस्या बनी हुई है।

 

पढ़ें: 3 गुना स्‍पीड बढ़ाए अपने वाई-फाई की वो भी फ्री

 
बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!

ऐसे में, मोबाइल को चार्ज करना बहुत मुश्किल हो जाता है। वर्तमान में चेन्नई में हो रही वर्षा ने वहां के लोगों को बिना बिजली के मोबाइल चार्ज करने के दूसरे तरीके अपनाने को मजबूर कर दिया है।

पढ़ें: मिट्टी से चार्ज करें अपना स्‍मार्टफोन, जानें कैसे ?

बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!
ऐसे में, बिना बिजली के भी आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही तरीका बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगीः

पढ़ें: दुनिया का पहला स्मार्टफोन जिसे साबुन से धो सकते हैं आप.!!

बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!

1. एक मोबाइल डाॅटा केबल
2. एक 6वी/9वी कार्बन जिंक बैटरी
3. एक कैंची
4. एक स्मार्टफोन

सबसे पहले एक लंबी डाॅटा केबल लें। एक कैंची लेकर डाॅटा केबल को अंत से काटंे ताकि वो आपके फोन से कनेक्ट हो सके।

बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!

अब कटी हुई डाॅटा केबल के सिरों को 6वी/9वी एचवी कार्बन जिंक बैटरी से आप जोड़ सकते हैं। चूंकि 6वी/9वी एचवी कार्बन जिंक बैटरी एक गैर रिचार्जेबल पाॅवर सेल है। अब स्मार्टफोन की डाॅटा केबल के एक सिरे को 6वी/9वी एचवी कार्बन जिंक बैटरी के दोनों टर्मिनलों से जोड़े तथा दूसरे सिरे से काफी समय तक मोबाइल को जोड़कर चार्ज होने दें। अब आपका मोबाइल चार्ज हो जाएगा जोकि आपके उपयोग के लिए तैयार है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Power cut is a big problem. It causes so many difficulties and one of them is not being able to charge our phone. here is how to Charge your mobile phone without power.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X