ऐसे चैक करें जियो प्लान्स, वैलेडिटी और बैलेंस

जियो यूजर्स जियोडॉटकॉम वेबसाइट के जरिए अभी तक यूज किए गए डेटा स्टेटमेंट जेनरेट कर सकते हैं। ये यूजर को एक पीडीएफ फाइल के रूप में मिलेगा।

By Neha
|

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को बेहद कम कीमत पर अपने यूजर्स को बेहतरीन प्लान ऑफर किए हैं। इसी के चलते आज जियो सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए परेशानी बन चुका है। जियो के सस्ते प्लान आने के बाद कई कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतें घटा दी हैं। खैर जियो के प्लान की बात करें तो यूजर्स के लिए 10 रोज से शुरू है।

 ऐसे चैक करें जियो प्लान्स, वैलेडिटी और बैलेंस

जियो ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए 90 दिन यानी तीन महीने के लिए डेटा और कॉलिंग फ्री करने का ऐलान किया था, लेकिन यूजर को इसके लिए 303 का रिचार्ज कराना था। हालांकि अब ये जल्द ही खत्म होने वाला है और एक बार फिर यूजर्स को जियो के प्लान्स के लिए पे करना होगा। अब सवाल ये है कि आपके पास कितना बैलेंस बाकी है और 303 वाले इस प्लान की वैलेडिटी कितनी है ये आपको कैसे पता चलेगा। आज हम आपको ऐप और वेबसाइट के जरिए जियो अकाउंड का बैलेंस और वैलेडिटी चैक करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

#1

#1

>>अगर आप मायजियो ऐप के जरिए अपने जियो अकाउंट का बैलेंस और वैलेडिटी चैक करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

#2

#2

>>सबसे पहले पासवर्ड या सिम वेरिफिकेशन के जरिए मायजियो ऐप खोलें। जैसे ही ये ऐप खुलेगा आपको सबसे ऊपर बैलेंस लिखा हुआ दिखेगा।

#3

#3

>>अगर आपने जियो समर सरप्राइज़ या जियो धन धना धन ऑफर के अलावा कोई भी टॉपअप भी नहीं लिया है, तो आपको बैलेंस जीरो नजर आएगा। जियो प्लान और उनकी वैलेडिटी जानने के लिए लेफ्ट से राइट की तरफ स्वाइप करके मेन्यू को खोलें।

#4

#4

>>माय प्लान्स ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको एक्टिव प्लान व जियो मेंबरशिप की वैलेडिटी दिख जाएगी।

#5

#5

>>अगर आप वेब पर रिलायंस जियो प्लान की वैधता और बैलेंस चैक करना चाहते हैं तो इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।

#6

#6

>>जियो वेबसाइट पर जाने के लिए सबसे Jio.com वेबसाइट खोलें और फिर सबसे ऊपर दांये कोने में दिए साइनइन ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आप पासवर्ड या ओटीपी के जरिए आप अपने जियो अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं। एक बार लॉगइन करने के बाद, आपको रिलायंस जियो बैलेंस सबसे ऊपर दिख जाएगा।

#7

#7

>>जियो प्लान की वैधता देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें, और फिर माय प्लान्स ऑप्शन पर क्लिक करें। जियो प्लान के खत्म होने की तारीख़ आपको सबसे नीचे की तरफ़ दिख जाएगी।

#8

#8

>>जियो प्लान की वैधता देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें, और फिर माय प्लान्स ऑप्शन पर क्लिक करें। जियो प्लान के खत्म होने की तारीख़ आपको सबसे नीचे की तरफ़ दिख जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
if you are active user of reliance jio, just follow this process to check jio main Balance, Data, validity and More.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X