क्या आपके शहर में है रिलायंस जियो 4जी ? यहां जानिए !

By Agrahi
|

हाल ही एयरटेल इंडिया ओपन नेटवर्क के नए कॉन्सेप्ट के साथ आया था, जिसमें यूज़र्स उनके एरिया नेटवर्क कवरेज देख सकते हैं। रिलायंस जियो भी अपने यूज़र्स के लिए ऐसी ही सर्विस लेकर आया है यह सर्विस है स्मार्ट कवरेज मैप की। इसकी मदद से यूज़र्स देख पाएंगे उनके एरिया में रिलायंस जियो 4जी नेटवर्क कवरेज है या नहीं।

फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट के जाल में फंसने से पहले जान लें ये 6 बातें!फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट के जाल में फंसने से पहले जान लें ये 6 बातें!

क्या आपके शहर में है रिलायंस जियो 4जी ? यहां जानिए !

रिलायंस जियो की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनी का वेलकम ऑफर हिट होता दिखाई दे रहा है। फ्री इंटरनेट की सुविधा हर किसी को भाती है। यही कारण है कि हर जगह जियो ही जियो है। लेकिन यदि आप भी इस सिम को खरीदने की सोच रहे हैं या फिर अपने मोबाइल नंबर को जियो में पोर्ट करने का विचार कर रहे हैं तो पहले जरा यह भी देख लें कि रिलायंस जियो 4जी नेटवर्क कवरेज आपके एरिया में है या नहीं!

जियो वेबसाइट से कर सकते हैं चेक

जियो वेबसाइट से कर सकते हैं चेक

रिलायंस जियो की वेबसाइट में आपको अपने रजिस्टर्ड जियो नंबर और पासवर्ड से लॉग इन कर आप स्मार्ट कवरेज मैप पा सकते हैं।

सिग्नल स्ट्रेंथ

सिग्नल स्ट्रेंथ

स्मार्ट कवरेज मैप आपको रिलायंस जियो नेटवर्क की क्वालिटी से संबंधित जानकरियां देगी। साथ ही जियो के सिग्नल स्ट्रेंथ और कुछ अन्य जानकारियां भी आपको इसमें मिलती हैं।

बेसिक जानकारी देनी होंगी
 

बेसिक जानकारी देनी होंगी

आपको इसके लिए कुछ बेसिक जानकारियां उपलब्ध करनी होंगी। जैसे कि आपको लोकेशन, फोन का जीपीएस ऑन करना होगा जिससे रिलायंस मोबाइल नेटवर्क की जानकारी आपको सही मिल सके।

आउटडोर और इंडोर कवरेज

आउटडोर और इंडोर कवरेज

जियो के स्मार्ट कवरेज मैप पर आपको आउटडोर और इंडोर दोनों ही कवरेज की जानकारी मिलेगी। इससे आप अपने नेटवर्क क्षेत्र को बेहतर जान पाएंगे।

जियो वाईफाई हॉटस्पॉट कवरेज भी देख सकते हैं

जियो वाईफाई हॉटस्पॉट कवरेज भी देख सकते हैं

आउटडोर और इंडोर कवरेज के साथ ही आप जियो वाई फाई हॉटस्पॉट के कवरेज एरिया की जानकारी भी ले सकते हैं।

फीडबैक दें

फीडबैक दें

आप जियो के स्मार्ट कवरेज मैप को इस्तेमाल कर उस पर अपना फीडबैक भी दे सकते हैं, जिससे आपको बेहतर रिजल्ट मिल पाएं। यह मैप फ़िलहाल बीटा स्टेज में उपलब्ध है।

 

 

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
How to check reliance jio network coverage in your area. Read More about this in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X