कैसे जान सकते हैं कि किससे कितनी बातें करते हैं व्‍हाट्सएप पर

हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस प्रकार देख सकते हैं कि आपने किससे कितनी चैट की है और उसे अब तक कितने मैसेज भेजे हैं।

By Aditi
|

हाट्सएप का इस्‍तेमाल तो सभी लोग करते हैं लेकिन इसका स्‍मार्ट यूज करना कम ही लोग जानते हैं। कई लोगों को लगता है कि व्‍हाट्सएप पर किसी के साथ चैट को डिलीट करने के साथ ही उससे सम्‍बंधित सारी जानकारियां भी डिलीट हो जाती हैं।

कैसे जान सकते हैं कि किससे कितनी बातें करते हैं व्‍हाट्सएप पर

लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप आसानी से जान सकते हैं कि आपने अब तक किसको कितने मैसेज किए हैं कुलमिलाकर किससे कितनी चैट की है।

खरीदें कुछ भी, आपको मिलेगा 10% का ऑफ!खरीदें कुछ भी, आपको मिलेगा 10% का ऑफ!

इन टिप्‍स की मदद से आप आसानी से जान पाएंगे कि अब तक आपने कितने मैसेज भेजे हैं और आपको कितने मैसेज प्राप्‍त हुए हैं। यह आर्टिकल, एंड्रायड और आईओएस यूजर्स, दोनों के लिए है।

कैसे जान सकते हैं कि किससे कितनी बातें करते हैं व्‍हाट्सएप पर

आईओएस पर कुल मैसेज को कैसे चेक करें

  • व्‍हाट्सएप की सेटिंग पर जाएं और स्‍टोरेज यूजेज पर क्लिक करें। आपके सामने कई सारी जानकारियां खुलकर आ जाएंगी और कन्‍वर्शेशन हिस्‍ट्री भी अा जाएगी।
कैसे जान सकते हैं कि किससे कितनी बातें करते हैं व्‍हाट्सएप पर
  • व्‍हाट्सएप पर कुल मैसेज की संख्‍या को स्‍क्रीन के टॉप पर देखा जा सकता है और प्रत्‍येक के साथ की गई चैट की कुल संख्‍या को भी कॉन्‍टेक्‍ट नेम या नम्‍बर पर देखा जा सकता है।
कैसे जान सकते हैं कि किससे कितनी बातें करते हैं व्‍हाट्सएप पर
  • आप विवरण देखने के लिए किसी भी कॉन्‍टेक्‍ट पर टैप कर सकते हैं। जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी अब उस व्‍यक्ति के साथ कितनी बात हुई है। साथ ही मैसेज, ऑडियो, वीडियो, इमेज और लोकेशन व डॉक्‍यूमेंट की संख्‍याओं का पता भी चल जाएगा।
  • इसके अलावा, अगर आप सिर्फ स्‍टोरेज देखना चाहते हैं तो सिर्फ साइज पर टैप करें और आपको पता चल जाएगा कि कितना स्‍टोरेज आपके द्वारा व्‍हाट्सएप पर यूज किया गया है। आप प्रत्‍येक कॉन्‍टेक्‍ट के साथ भी स्‍टोरेज को देख सकते हैं।
कैसे जान सकते हैं कि किससे कितनी बातें करते हैं व्‍हाट्सएप पर

एंड्रायड पर कैसे चेक करें व्‍हाट्सएप मैसेज की संख्‍या

1. व्‍हाट्सएप को लांच करें और उस व्‍यक्ति को सेलेक्‍ट करें जिसके मैसेज आप काउंट करेंगे।

2. options->more->Email chat पर जाएं।

3. बिना मीडिया के अटैच पर क्लिक करें।

4. अपनी ईमेल आई दर्ज करें।

5. अपने ईमेल एकाउंट पर जाएं और चैट को डाउनलोड करें।

6. नोटपैड ++ में कन्‍टेंट को कॉपी करें। यह एक फ्री टूल होता है।

आसुस ज़ेनफोन 3 मैक्स, इसमें है 4100 mAh बैटरी और फ्री रिलायंस जियो सिमआसुस ज़ेनफोन 3 मैक्स, इसमें है 4100 mAh बैटरी और फ्री रिलायंस जियो सिम

इसलिए, आप इससे मैट्रिक्‍स के लॉग को प्राप्‍त कर सकते हैं।

  • अाप टर्म "am - " और इसके बाद "pm - " को सर्च करें ताकि आपको हर व्‍यक्ति के मैसेज के बारे में पता चल जाएगा। इससे आपको, आपके और रिसीवर के बीच ट्रांसफर मैसेज की संख्‍या के बारे में पता चल जाएगा।
  • अगर किसी महीने में की गई बातचीत की संख्‍या का पता करना चाहते हैं तो /11/2016 को सर्च करना होगा, यानि महीने और साल को सर्च करना होगा। इससे आपको उस महीने में की गई मैसेजिंग की संख्‍या के बारे में पता चल जाएगा।

श्‍याओमी रेडमी 4 कैसा होगा?श्‍याओमी रेडमी 4 कैसा होगा?

नोट: सर्च स्ट्रिंग के साथ ही सिर्फ सर्च न करें, क्‍योंकि नोटपैड उसे भी काउंट कर लेगा। आपको एक फार्मेट में सर्च करना होगा, जोकि व्‍हाट्सएप के लिए स्‍टैंडर्ड होता है।

7. अब आप प्राप्‍तकर्ता का नाम भी देख सकते हैं और आपने कितने लोगों से बात की उनके बारे में भी जान सकते हैं। साथ ही अब तक आपने कितने मैसेज भेजे और कितने प्राप्‍त किए, उसके बारे में भी जान सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Using WhatsApp frequently? You can now check how many messages you have exchanged with a particular contact or group.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X