SMS से चेक करें कितना PF जमा है

अब आपको अपने प्रोविडेंट फंड बैलेंस को चेक करने के लिए पीएफ दफ्तर के चक्‍कर लगाने की कोई जरूरत नहीं क्‍योंकि मोबाइल द्वारा एक SMS भेजकर आप अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी कहीं से भी पा सकते हैं।

By Rahul
|

EPF यानी Employee provident fund जहां पर आपकी सैलरी से काटा गया फंड का पैसा जमा होता है, अब ये कैसे पता लगाया जाए कि हमारे फंड एकाउंट में अभी तक कितना पैसा जमा हुआ है। यानी सीधे शब्‍दों में कहें PF का बैलेंस कैसे चेक किया जाए।

SMS से चेक करें कितना PF जमा है

फंड बैलेंस चेक करने के कई तरीके है जैसे ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है। लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्‍टीविटी नहीं है तो अपने रजिस्‍टर्ड नंबर से एक SMS भेज कर आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले uanmembers.epfoservices.in में जाकर आपको अपना एक एकाउंट बनाना होगा जहां पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्‍टर करना होगा। अगर आप अपना मोबाइल नंबर पहले ही रजिस्‍टर कर चुके हैं तो सीधे मोबाइल से एक मैसेज करना होगा। बस इस बात का ध्‍यान रखें जो भी मोबाइल नंबर रजिस्‍टर किया हो उसी नंबर से एसएमएस करें।

क्‍या मैसेज करें ?

मोबाइल से एसएमएस करने के लिए मैसेज बॉक्‍स में जाकर टाइप करें EPFOHO UAN ENG (नीचे दिया गया स्‍क्रीन शॉट देखें)

SMS से चेक करें कितना PF जमा है

अगर आप किसी दूसरी भाषा में एसएमएस पाना चाहते हैं तो इसके लिए भाषा बदलने का ऑप्‍शन भी दिया गया है जैसे,

English- ENG
Telugu- TEL
Punjabi- PUN
Gujarati- GUJ
Marathi- MAR
Malayalam- MAL
Tamil- TAM
Kannada- KAN
Bengali- BEN

मैसेज टाइन करने के बाद उसे 7738299899 नंबर पर भेज दें। थोड़ी देर में आपके नंबर पर पीएफ बैलेंस से जुड़ी सारी जानारियां आ जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now, know your PF balance just sending one SMS. The EPFO has given the facility to know the balance in your EPF account instantly. Using your mobile, you can know the EPF account status.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X