अगर आप टच स्‍क्रीन यूज़ कर रहे हैं तो कुछ ऐसे करें उसे साफ

|

टच स्‍क्रीन डिवाइसेस यूज़ करने में नॉन टच डिवाइसेस के मुकाबले ज्‍यादा आसान होती हैं, लेकिन टच स्‍क्रीन होने की वजह से ये गंदी भी काफी जल्‍दी हो जाती है। अक्‍सर देखा गया है टच स्‍क्रीन गैजेट्स को साफ करने के लिए हम कोई भी कपड़ा प्रयोग कर लेते हैं या फिर किसी गीले कपड़े से उसे साफ कर देते हैं जिससे कभी-कभी स्‍क्रीन खराब भी हो जाती है।

पढ़ें: वाट्स एप और फोन में कैसे छिपाएं फोटो

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी स्‍क्रीन को सुरक्षित तरीके से साफ कर सकते हैं।

1

1

टच स्‍क्रीन को साफ करने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का प्रयोग करें, ये टच स्‍क्रीन के लिए सबसे उपयुक्‍त माना जाता है।

2

2

किसी भी डिवाइस को साफ करने से पहले उसे स्‍विच ऑफ कर दें वरना आपका डेटा डिलीट होने के साथ उसमें खराबी भी आ सकती है।

3
 

3

अगर स्‍क्रीन में कहीं पर ज्‍यादा गहरा दाग लगा है उस पर कपड़े को गोलाई से घुमाएं इससे दाग भी छूट जाएगा और आपकी स्‍क्रीन खराब भी नहीं होगी।

4

4

अगर स्‍क्रीन में लगे दाग सूखे कपड़े से नहीं साफ हो रह हैं तो उसमें डिस्‍लि वॉटर हल्‍का सा डालें और सर्कूलर मोशन में साफ करें।

5

5

अगर स्‍क्रीन में कोई दाग नहीं छूट रहा है तो उसपर ज्‍यादा प्रेशर मत डालें क्‍योंकि साधारण स्‍क्रीन के मुकाबले टच स्‍क्रीन ज्‍यादा सेंसिटिव होती हैं।

6

6

ये तरीका ज्‍यादा बेहतर है क्‍योंकि इससे स्‍क्रीन में लगे सारे कीटाणू भी मर जाएंगे।

7

7

स्‍क्रीन साफ करने के लिए आप हैंडसेनेटाइजर प्रयोग कर सकते हैं क्‍योंकि ये भी एक तरह से अल्‍कोहल ही होता है।

8

8

स्‍क्रीन साफ करने से पहले एक साफ कपड़ा लें हो सके तो कोई टॉवल ही ले लें।

9

9

अब टॉवल में थोड़ा सा सेनेटाइजर बॉटल से निकाल लें और उसे स्‍क्रीन घूमावदार तरीके से चला कर साफ करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
how to wipe away those smudges with ease and how to avoid doing things your touchscreen would not appreciate.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X